रांचीः कोरोना के इस विकट परिस्थिति में जहां लोगों की नौकरियां जा रही हैं, वहीं मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित कैंपस सेलेक्शन से छात्रों को नौकरियां मिल रही हैं. दरअसल मारवाड़ी कॉलेज के छह छात्रों का चयन इंफोसिस में हुआ है. ऑपरेशन एग्जिक्यूटिव पद के लिए इनका चयन हुआ है. सभी चयनित छात्र विभिन्न कोर्स के 2017 से 20 बैच के हैं.
2.22 लाख की वार्षिक सैलेरी में छात्रों का चयन
सभी छह छात्रों को 2.22 लाख वार्षिक वेतनमान पर नियुक्त किया गया है. ज्वाइन करने के बाद सभी घर से ही काम करेंगे और अपनी सेवा देंगे. सेमेस्टर परीक्षा के बाद छात्र अपनी सेवा देंगे. ऑनलाइन चयन की प्रक्रिया के तहत इनका कैंपस सेलेक्शन प्रक्रिया फरवरी-मार्च महीने में आयोजित किया गया था. सभी छात्र सितंबर में आयोजित होने वाली फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा के बाद अपनी सेवा कंपनी को देंगे.
ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा महाराज प्रमाणिक दस्ते का नक्सली बुलेट महतो, भेजा गया जेल
इन छात्रों का हुआ है चयन
जिन छात्रों का चयन हुआ है उनमें बीसीए कोर्स से अमन कुमार, अमन, प्रतीक कुमार शुक्ला, रोशनी तिग्गा और आइटी कोर्स से शुभम राज और सुधांशु कुमार हैं. इस पर प्राचार्य यूसी मेहता और प्रोफेसर इंचार्ज बीबी लाल ने छात्रों को बधाई दी है. मारवाड़ी कॉलेज में जल्द ही बायजू क्लासेस जैसी ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली कंपनियों के भी कैंपस होने वाले हैं. वहीं टीसीएस ने भी विभिन्न कोर्स के 29 स्टूडेंट्स का चयन दो लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर किया है. टीसीएस में जिन स्टूडेंट्स का चयन किया गया है, वे एचआर, टेक्नकिल और मैनेजरियल पदों पर अपना योगदान दिया है.