रांचीः राजधानी के स्टेशन रोड में पुलिसिया कार्रवाई हुई. चुटिया थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड के दो होटल में छापा मारा. जहां से चार युवती और 6 युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार आरोपी को भेजा गया जेल
कोरोना के संक्रमण काल में भी राजधानी में जिस्मफरोशी का धंधा (Sex Racket) फल-फूल रहा है. राजधानी के कई होटल जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल युवतियों को कमरा मुहैया करवा रहे हैं. रविवार को रांची के स्टेशन रोड स्थित दो होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवतियों सहित 10 लोगों को धर दबोचा.
स्टेशन रोड के दो होटल में रेड
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा की सूचना पर चुटिया थाना की पुलिस ने अचानक रांची के स्टेशन रोड स्थित दो होटलों में छापा मारा. छापेमारी में अलग-अलग कमरों में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. जबकि दूसरे होटल से भी दो युवतियां और चार युवक पकड़े गए. अचानक पुलिस के पहुंचने के बाद होटल में हड़कंप मच गया. कुछ लोग मौके से भाग कर बाहर लगी कार में जाकर छुप गए, पर पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें धर दबोचा.
पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि ऑनलाइन तरीके से ग्राहक सेक्स वर्करों (Sex Workers) को बुक करते थे. जिसके बाद उन्हें तय जगह पर लड़कियां सप्लाई की जाती थी. पुलिस के पास कुछ ऐसे टेलीफोन नंबर भी मिले हैं. पुलिस उन नंबरों का डिटेल खंगाल रही है.
खुद को बताया प्रेमी जोड़ा
पकड़े जाने पर जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल लड़कियों ने खुद को युवकों की गर्लफ्रेंड बताकर बचने की कोशिश की. हालांकि जांच में यह बात साबित नहीं हो पाई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश में लगी हुई है, सभी युवक और युवतियां अभी-भी पुलिस की हिरासत में हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 महिला और 1 पुरुष गिरफ्तार
होटल पर होगी कार्रवाई
रांची के चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियों में दो बेहद संदिग्ध है, उनका पहले भी जिस्मफरोशी के धंधे का रिकॉर्ड रहा है. हालांकि बाकी लोग का अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. वह खुद को प्रेमी जोड़ा बता रहे हैं, इसलिए फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. अगर वह निर्दोष हुए तो उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें बॉन्ड भरवा कर थाना से छोड़ा जाएगा.
प्रेमी जोड़े को भी कमरा मुहैया करवा रहे होटल
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि प्रेमी जोड़ों को भी होटल मालिक एक से 2 घंटे के लिए कमरा मुहैया करवा रहे हैं. शनिवार और रविवार को होटलों में प्रेमी जोड़ों की अच्छी खासी भीड़ रहती है.