ETV Bharat / city

रांची में रेमडेसिविर दवा की हुई घोर किल्लत, मरीज परेशान, स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है कोई जवाब

राजधानी रांची में कोरोना के मरीज की इलाज में सबसे ज्यादा उपयोगी दवा रेमडेसिविर की घोर किल्लत हो गई है. जिससे मरीज परेशान है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास कोई जवाब नहीं है.

severe-shortage-of-remedisvir-medicine-in-ranchi
बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 6:00 PM IST

रांची: कोरोना के मरीजों के लिए रामबाण कहा जाने वाला रेमडेसिविर दवा की किल्लत राजधानी सहित पूरे राज्य में हो गई है. राजधानी की बात करें तो रिम्स के पास किसी भी दवा दुकान यह उपलब्ध नहीं है. जबकि इस दवा की भारी मांग है. हालत ये है कि किसी भी दुकान में हर 15 मिनट में कम से कम 5 से 10 मरीज रेमडेसिविर दवा की मांग को लेकर दवा दुकान में पहुंच जाते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच नगर निगम बना राजनीतिक अखाड़ा: मेयर आशा लकड़ा


रेमडेसिविर दवा की मांग
रेमडेसिविर दवा की मांग को लेकर आने वाले ग्राहक को निराश होकर लौटना पड़ता है क्योंकि किसी भी दुकान में यह दवा उपलब्ध नहीं है. रिम्स में भर्ती एक मरीज के परिजन ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि पिछले 2 दिनों से रेमडेसिविर के लिए राजधानी सहित पूरे राज्य कई दुकानों पर गया लेकिन यह दवा नहीं मिली. उन्होंने बताया कि रिम्स के वार्ड में इंचार्ज और ड्यूटी में तैनात नर्स का कहना है कि हमारे पास दवा उपलब्ध नहीं है. इसे लेकर जब रिम्स प्रबंधन से जानकारी लेने की कोशिश की तो रिम्स प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल की तरफ से सभी वार्ड में रेमडेसिविर की पर्याप्त दवा मुहैया कराई गई है. इसके बावजूद भी अगर मरीज को यह दबाव नहीं दी जा रही है तो इसका मतलब है कि वार्ड इंचार्ज और नर्स की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है.


'अस्पताल में नहीं है दवा की कमी'
रिम्स के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. डीके सिन्हा बताते हैं कि रेमडेसिविर दवा की अस्पताल में कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद भी अगर रिम्स के मरीजों को दवा नहीं मिल रही है तो यह जांच का विषय है. रेमडेसिविर की एक वाइल में मरीज को 06 डोज लगाया जाता है और पूरा डोज मिलने के बाद ही मरीज के लिए दवा फायदेमंद होता है.


मरीजों को नहीं मिल पा रही दवा
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी राज्य सरकार की ओर से 800 वाइल रेमडेसिविर की मंगाई गई थी. उससे पहले भी 1500 वाइल रेमडेसिविर मंगाई गई थी, जो अस्पतालों में वितरण की गई थी, लेकिन मरीजों की बढ़ती तादाद की वजह से यह नाकाफी साबित हो रही है. दवा दुकानदारों का कहना है स्वास्थ्य विभाग की ओर से दुकानों में यह दवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिस वजह से यह दवा मरीजों को मुहैया नहीं हो पा रही है.

रांची: कोरोना के मरीजों के लिए रामबाण कहा जाने वाला रेमडेसिविर दवा की किल्लत राजधानी सहित पूरे राज्य में हो गई है. राजधानी की बात करें तो रिम्स के पास किसी भी दवा दुकान यह उपलब्ध नहीं है. जबकि इस दवा की भारी मांग है. हालत ये है कि किसी भी दुकान में हर 15 मिनट में कम से कम 5 से 10 मरीज रेमडेसिविर दवा की मांग को लेकर दवा दुकान में पहुंच जाते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच नगर निगम बना राजनीतिक अखाड़ा: मेयर आशा लकड़ा


रेमडेसिविर दवा की मांग
रेमडेसिविर दवा की मांग को लेकर आने वाले ग्राहक को निराश होकर लौटना पड़ता है क्योंकि किसी भी दुकान में यह दवा उपलब्ध नहीं है. रिम्स में भर्ती एक मरीज के परिजन ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि पिछले 2 दिनों से रेमडेसिविर के लिए राजधानी सहित पूरे राज्य कई दुकानों पर गया लेकिन यह दवा नहीं मिली. उन्होंने बताया कि रिम्स के वार्ड में इंचार्ज और ड्यूटी में तैनात नर्स का कहना है कि हमारे पास दवा उपलब्ध नहीं है. इसे लेकर जब रिम्स प्रबंधन से जानकारी लेने की कोशिश की तो रिम्स प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल की तरफ से सभी वार्ड में रेमडेसिविर की पर्याप्त दवा मुहैया कराई गई है. इसके बावजूद भी अगर मरीज को यह दबाव नहीं दी जा रही है तो इसका मतलब है कि वार्ड इंचार्ज और नर्स की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है.


'अस्पताल में नहीं है दवा की कमी'
रिम्स के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. डीके सिन्हा बताते हैं कि रेमडेसिविर दवा की अस्पताल में कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद भी अगर रिम्स के मरीजों को दवा नहीं मिल रही है तो यह जांच का विषय है. रेमडेसिविर की एक वाइल में मरीज को 06 डोज लगाया जाता है और पूरा डोज मिलने के बाद ही मरीज के लिए दवा फायदेमंद होता है.


मरीजों को नहीं मिल पा रही दवा
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी राज्य सरकार की ओर से 800 वाइल रेमडेसिविर की मंगाई गई थी. उससे पहले भी 1500 वाइल रेमडेसिविर मंगाई गई थी, जो अस्पतालों में वितरण की गई थी, लेकिन मरीजों की बढ़ती तादाद की वजह से यह नाकाफी साबित हो रही है. दवा दुकानदारों का कहना है स्वास्थ्य विभाग की ओर से दुकानों में यह दवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिस वजह से यह दवा मरीजों को मुहैया नहीं हो पा रही है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.