रांचीः राज्य में लगातार कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार गंभीर है तो दूसरी तरफ इस महामारी से निपटने ले लिए लोग खुद लॉकडाउन की तरह अपनी दुकानों को बंद करने का फैसला ले रहे हैंं. वहीं सरकार कोई बड़ा फैसला ले इसका भी लोगों को इंतजार है, ताकि इस महामारी की कड़ी को तोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान
झारखंड में कोरोना 2.0 के बढ़ते कहर को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मधुपुर उपचुनाव में प्रचार के बाद राजधानी लौट चुके हैं. रांची लौटते ही मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक अपने अधिकारियों के साथ रखी. इस समीक्षा बैठक में दूसरे राज्यों के लिये गए कड़े फैसलों और राज्य में बढ़ते संक्रमण की स्थिति का भी का भी अध्ययन किया गया.
वहीं दूसरी ओर राजधानी रांची में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग खुद ही अपने-अपने दुकानों / प्रतिष्ठानों के सामने बैनर लगाकर एक पखवाड़े के लिए बंद करने लगे हैं. रांची के अरगोड़ा चौक पर स्थित दुकानदार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खुद ही अपने प्रतिष्ठान को बंद करने लगे हैं. दुकानदारों का भी कहना है कि आम जनता के हित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.