ETV Bharat / city

Jharkhand Assembly Winter Session: सदन में सरकार ने 2926.12 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट किया पेश

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई है. बीजेपी विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा किया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2926.12 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. जिसके बाद हंगामे की वजह से कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Jharkhand Assembly Winter Session
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 7:44 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हंगामा होता रहा. इसी बीच सरकार ने 2926.12 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में रखा. जेपीएसएसी मुद्दे पर सदन में लगातार हंगामा होता रहा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Winter Session: सदन में जेपीएससी विवाद पर रार, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष का भी सरकार पर प्रहार

दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी का मामला उठाया. प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक वेल में पहुंच कर हंगामा करने लगे. जेपीएससी म़े गड़बड़ी का हवाला देते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, आजसू विधायक लंबोदर महतो और निर्दलीय विधायक अमित यादव ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से जुड़ा बैनर दिखाया. जिसे मार्शल ने जब्त कर लिया.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीज भी सदन की कार्यवाही जारी रही. बीजेपी के विधायक वेल में रिपोर्टिंग टेबल को थपथपाकर विरोध प्रकट करचे रहे. प्रश्नकाल के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने बिजली की किल्लत और एनटीपीसी द्वारा पीटीपीएस के हस्तांतरण की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े संस्थान को औने पौने दाम पर एनटीपीसी को दिया है. इसमें बड़ा घपला हुआ है. जवाब में प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकार ने एग्रीमेंट किया था. जिन शर्तों पर एनटीपीसी को पीटीपीएस दिया गया है उसका रिएसेसमेंट होगा.

वहीं हंगामा कर रहे भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को सदन मार्शल आउट कर दिया गया. स्पीकर ने भाजपा विधायकों के सदन के भीतर आचरण को गैर जिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा कि किस सूरत में जेपी पटेल सत्ता पक्ष की तरफ जाकर विरोध कर रहे हैं. अमर बाउरी ने भाजपा विधायक को मार्शल आउट किए जाने के तरीके पर सवाल उठाया. जवाब में स्पीकर ने कहा कि कार्य संचालन नियमावली को पढ़ देना चाहिए. इसके बाद भी वेल में बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा. जिस पर सदन की कार्यवाही 12.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन की कार्यवाही शुरु होने पर भी हंगामा जारी रहा. सदस्यों से स्पीकर ने आग्रह किया कि वो सदन की गरिमा का ख्याल. रखें. मार्शल आउट किए गए जेपी पटेल को सदन में बुलाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने जेपीएससी की परीक्षा रद्द करने और जेपीएससी के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की. जेपीएससी की परीक्षा को रद्द करने समेत कई मांगों को लेकर कई विधायकों ने कार्य स्थगन लाया, जिसे अमान्य करार दिया गया, भानु प्रताप शाही ने जेपीएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी का हवाला देते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने और जेपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की और इस मसले पर सदन के नेता हेमंत सोरेन से जवाब देने का आग्रह किया. हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2926.12 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. जिसके बाद हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

18 और 19 दिसंबर को अवकाश रहेगा. 20 दिसंबर को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वित्त विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, वाणिज्य कर विभाग के अलावा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से जुड़े सवालों के जवाब सरकार देगी. 20 दिसंबर को प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा. इसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया पूरी कर अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा.

21 दिसंबर को प्रश्नकाल में वन पर्यावरण, स्कूली शिक्षा विभाग, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग, सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद विभाग, उद्योग विभाग, खान विभाग, जल संसाधन विभाग के अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे.

22 दिसंबर यानी सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान नगर विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अलावा महिला बार विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे.

रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हंगामा होता रहा. इसी बीच सरकार ने 2926.12 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में रखा. जेपीएसएसी मुद्दे पर सदन में लगातार हंगामा होता रहा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Winter Session: सदन में जेपीएससी विवाद पर रार, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष का भी सरकार पर प्रहार

दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी का मामला उठाया. प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक वेल में पहुंच कर हंगामा करने लगे. जेपीएससी म़े गड़बड़ी का हवाला देते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, आजसू विधायक लंबोदर महतो और निर्दलीय विधायक अमित यादव ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से जुड़ा बैनर दिखाया. जिसे मार्शल ने जब्त कर लिया.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीज भी सदन की कार्यवाही जारी रही. बीजेपी के विधायक वेल में रिपोर्टिंग टेबल को थपथपाकर विरोध प्रकट करचे रहे. प्रश्नकाल के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने बिजली की किल्लत और एनटीपीसी द्वारा पीटीपीएस के हस्तांतरण की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े संस्थान को औने पौने दाम पर एनटीपीसी को दिया है. इसमें बड़ा घपला हुआ है. जवाब में प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकार ने एग्रीमेंट किया था. जिन शर्तों पर एनटीपीसी को पीटीपीएस दिया गया है उसका रिएसेसमेंट होगा.

वहीं हंगामा कर रहे भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को सदन मार्शल आउट कर दिया गया. स्पीकर ने भाजपा विधायकों के सदन के भीतर आचरण को गैर जिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा कि किस सूरत में जेपी पटेल सत्ता पक्ष की तरफ जाकर विरोध कर रहे हैं. अमर बाउरी ने भाजपा विधायक को मार्शल आउट किए जाने के तरीके पर सवाल उठाया. जवाब में स्पीकर ने कहा कि कार्य संचालन नियमावली को पढ़ देना चाहिए. इसके बाद भी वेल में बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा. जिस पर सदन की कार्यवाही 12.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन की कार्यवाही शुरु होने पर भी हंगामा जारी रहा. सदस्यों से स्पीकर ने आग्रह किया कि वो सदन की गरिमा का ख्याल. रखें. मार्शल आउट किए गए जेपी पटेल को सदन में बुलाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने जेपीएससी की परीक्षा रद्द करने और जेपीएससी के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की. जेपीएससी की परीक्षा को रद्द करने समेत कई मांगों को लेकर कई विधायकों ने कार्य स्थगन लाया, जिसे अमान्य करार दिया गया, भानु प्रताप शाही ने जेपीएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी का हवाला देते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने और जेपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की और इस मसले पर सदन के नेता हेमंत सोरेन से जवाब देने का आग्रह किया. हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2926.12 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. जिसके बाद हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

18 और 19 दिसंबर को अवकाश रहेगा. 20 दिसंबर को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वित्त विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, वाणिज्य कर विभाग के अलावा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से जुड़े सवालों के जवाब सरकार देगी. 20 दिसंबर को प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा. इसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया पूरी कर अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा.

21 दिसंबर को प्रश्नकाल में वन पर्यावरण, स्कूली शिक्षा विभाग, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग, सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद विभाग, उद्योग विभाग, खान विभाग, जल संसाधन विभाग के अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे.

22 दिसंबर यानी सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान नगर विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अलावा महिला बार विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे.

Last Updated : Dec 17, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.