रांची: कोरोना महामारी के कारण आए इस संकट में जहां लोग लगातार अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. डॉक्टर्स को वो भगवान मान रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर के लिए भी मरीजों की जान बचाना एक चुनौती साबित हो रही है. कोरोना की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसमें कई ऐसे मरीज हैं जो गंभीर संक्रमित हैं और वो अन्य बीमारियां से भी ग्रसित हैं. ऐसे गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार कर ठीक करना कहीं ना कहीं डॉक्टरों के लिए एक चुनौती है.
इसे भी पढ़ें- सैन्य अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज की मुख्यमंत्री ने की सराहना
करीब 500 मरीज को ठीक किया
ऐसे गंभीर मरीजों को ठीक कर घर भेजने के अनुभव को साझा करते हुए रिम्स ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य बताते हैं कि पिछले 3 महीने में हजारों मरीजों का ट्रामा सेंटर में उपचार किया गया. उसमें लगभग 500 ऐसे मरीज हैं, जो गंभीर स्थिति में भर्ती हुए थे. उनका इलाज करना कहीं ना कहीं एक चुनौती थी. लेकिन इंटेंसिव केयर यूनिट की पूरी टीम के प्रयास से वैसे मरीजों को ठीक करके घर भेजा गया. जो निश्चित रूप से हमारे लिए बेहतर अनुभव रहा.
डॉक्टर एस. मंडल बताते हैं कि चुटिया के रहने वाले संदीप नाम के एक युवक जब अस्पताल में भर्ती हुए तो उस समय उन्हें सामान्य ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर एडमिट किया गया. जब उनकी स्थिति खराब होने लगी तो हम लोगों ने तुरंत ही उन्हें आईसीयू में एडमिट किया. जहां लगभग 12 दिनों तक मरीज का हमारे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा की. जिसके बाद वह ठीक होकर अस्पताल से रिलीज हुए, जो कि हमारे लिए सुखद अनुभव रहा.
डॉक्टर उषा बताती हैं कि कोरोना काल में कई बार ऐसा देखा गया है कि परिजन अपने मरीज को अस्पताल में छोड़ कर चले जाते हैं. जिसके बाद मरीज की पूरी जिम्मेदारी हम डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर होता है. उन्होंने पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला के बारे में बताया कि जब उनके परिजन उन्हें अस्पताल में छोड़कर चले गए. हम डॉक्टरों ने जी-जान से उनकी सेवा की और उन्हें स्वस्थ करके घर छोड़ा.
इसे भी पढ़ें- रांची के डीसी ने कोरोना सर्वे कार्य का लिया जायजा, ग्रामीणों को बताया वैक्सीन का फायदा
ब्लैग फंगस से पीड़ित को स्वस्थ करके घर भेजा
मेडिका अस्पताल के डॉ. अनुज बताते हैं कि ब्लैक फंगस के पहले मरीज जब उनके अस्पताल आए थे, तब उनका इलाज करना निश्चित रूप से एक चुनौती थी. लेकिन हम और हमारी टीम ने उस चुनौती को स्वीकार किया और मरीज का सफल ऑपरेशन कर उन्हें घर भेजा. जो हम चिकित्सकों को हमेशा ही एक बेहतर अनुभव का एहसास कराएगा.