रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के आस्था होटल के पास देर रात करीब 2:00 बजे बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 14 लोग घायल है. देर रात किसी तरह घायलों को बुंडू अस्पताल ले जाया गया. एक साथ इतने घायलों के पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी मच गया. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार बदायूनी नाम के बस बिहार के बिहार शरीफ से जमशेदपुर जा रही थी. इस हादसे में बस का वह हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस तरफ ड्राइवर बैठता है. ऐसा लग रहा है जैसे बस के चालक की गलती की वजह से यह हादसा हुआ है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स भेज दिया गया है.
ये भी देखें- अब रांची और जमशेदपुर में हो सकेगी कोरोना की जांच, RIMS और MGM में तैयारियां पूरी
बता दें कि बिहार के अलग-अलग जिलों से कई बसें जमशेदपुर जाती हैं. सड़क अच्छी होने के कारण अक्सर चालक टाइम बचाने के लिए तेज रफ्तार से बसे चलाते हैं. और इसी कारण यह हादसा हुआ हो.