रांची: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. ये मजदूर राजस्थान से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. इनमें बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मजदूर भी है. सड़क हादसे पर झारखंड के नेताओं ने शोक जताया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'औरैया सड़क हादसे की खबर अत्यंत मर्माहत करने वाली है. हम सभी राज्यों को अपने राज्यों में पैदल चलने को मजबूर लोगों की मदद हेतु जानकारी एकत्र कर संबंधित राज्य को अग्रतर कार्यवाई हेतु साझा करनी होगी. श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं तथा इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का प्रथम कर्तव्य.'
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि यूपी के औरैया में एक भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत की खबर ने झकझोर कर रख दिया हैं, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहने की हिम्मत दे, ॐ शांति.
ये भी पढ़ें-तेलंगाना से 1,363 प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन, सबको भेजा गया गृह जिला
गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 श्रमिकों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से स्तब्ध हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
चतरा से सांसद सुनील कुमार सिंह ने ट्वीट किया है कि 'उत्तर प्रदेश के #औरैया जिले में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की असमय मौत के समाचार से बेहद दुःखद व आहत हूं. मजदूरों की असामयिक मृत्यु पर मैं गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे. ॐ शांति !'
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस
हादसे के बाद कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एसएसपी, आईजी और एडीजी से स्पष्टीकरण तलब किया है. औरैया सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक मालिकों और चालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों ट्रक सीज कर दिए गए हैं. बॉर्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है.