ETV Bharat / city

रिंकू खान हत्याकांड का खुलासा, मुर्शीद की साजिश को राइडर ने दिया था अंजाम

रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी रिंकू खान की हत्या का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. 45 लाख रुपए के विवाद में रिंकू खान की हत्या की गई.

rinku khan murder case
rinku khan murder case
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 11:39 AM IST

रांचीः वार्ड 17 नंबर की पार्षद शबाना खान के पति जमीन कारोबारी रिंकू खान की हत्या की साजिश मुर्शीद ने ही रची थी. 45 लाख रुपए के विवाद में मुर्शीद ने रिंकू खान की गोली मरवा कर हत्या करवा दी. रांची पुलिस ने इस मामले के साजिशकर्ता मुर्शीद खान, शूटर बबलू राइडर सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. देर शाम तक रांची के सीनियर एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः रिंकू खान हत्याकांड में जमीन कारोबारी मुर्शीद सहित पांच धराए, मुर्शीद के सिर पर था एक आईपीएस अधिकारी का हाथ


रिंकू के घर से निकलते ही कर दिया शूटर को खबरः मुर्शीद ने रिंकू खान को अपने घर पर बिठाकर बिरयानी खिलाई, उसके बाद जैसे ही रिंकू खान उसके घर से निकला उसने पहले से तैयार खड़े कुख्यात अपराधी बबलू राइडर और उसके एक और सहयोगी को यह सूचना दे दी कि रिंकू खान उसके घर से निकल चुका है. रिंकू खान जैसे ही अपने दोस्त के साथ घर से निकला कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए राइडर ने उसे चलती बाइक से ही गोली मार दी और फरार हो गया.

घर बुलाया ताकि किसी को न हो शकः रिंकू खान की हत्या की साजिश रचने वाला मुर्शीद मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है. मुर्शीद ने जानबूझकर पूरी प्लानिंग के तहत रिंकू खान को अपने घर बुलाया था ताकि वह यह बहाना बना सके कि भला किसी को अपने घर बुलाकर वह क्यों मारेगा. इसी बात को बार-बार बोल कर पुलिस से मुर्शीद ने बचने की भरसक कोशिश की. लेकिन पुलिस के सामने आखिरकार वह टूट गया और पूरी सच्चाई बताई. दरअसल मुर्शीद एक शातिर अपराधी है.
मुर्शीद का नाम नशा और जाली नोट के कारोबार में भी आया था. इसे लेकर पुलिस ने कई बार मुर्शीद के घर छापेमारी भी की थी. जबकि पूर्व में वह जाली नोट के कारोबार की वजह से जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह जमीन के कारोबार से जुड़ा था. रिंकू के साथ मिलकर भी वह जमीन का कारोबार कर रहा था.


एयरपोर्ट जाते समय हुआ गिरफ्तारः जैसे ही मुर्शीद को यह जानकारी मिली कि उसके शूटरों ने रिंकू खान का काम तमाम कर दिया है. वह तुरंत रांची से बाहर निकलने के लिए एयरपोर्ट की तरफ भागने लगा. लेकिन तकनीकी सेल के जरिए पुलिस के द्वारा वह पकड़ा गया. चूंकि उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था. पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए एयरपोर्ट इलाके से दबोचा है. उसके पकड़े जाने के बाद उसके चालक विक्की सहित अन्य को दबोचा गया. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.


शनिवार को हुई थी हत्याः रिंकू को शनिवार की शाम हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट के हफीज चौक के पास गोली मारी गई थी. इसके बाद मौके से अपराधी लेक रोड की ओर फरार हो गए. बाइक से आए दो अपराधियों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी गई थी. जब वो मुर्शीद के घर से निकलकर स्कूटी से अपने घर लौट रहा था. उसके साथ नौशाद नाम का युवक था, जो स्कूटी चला रहा था.

रांचीः वार्ड 17 नंबर की पार्षद शबाना खान के पति जमीन कारोबारी रिंकू खान की हत्या की साजिश मुर्शीद ने ही रची थी. 45 लाख रुपए के विवाद में मुर्शीद ने रिंकू खान की गोली मरवा कर हत्या करवा दी. रांची पुलिस ने इस मामले के साजिशकर्ता मुर्शीद खान, शूटर बबलू राइडर सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. देर शाम तक रांची के सीनियर एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः रिंकू खान हत्याकांड में जमीन कारोबारी मुर्शीद सहित पांच धराए, मुर्शीद के सिर पर था एक आईपीएस अधिकारी का हाथ


रिंकू के घर से निकलते ही कर दिया शूटर को खबरः मुर्शीद ने रिंकू खान को अपने घर पर बिठाकर बिरयानी खिलाई, उसके बाद जैसे ही रिंकू खान उसके घर से निकला उसने पहले से तैयार खड़े कुख्यात अपराधी बबलू राइडर और उसके एक और सहयोगी को यह सूचना दे दी कि रिंकू खान उसके घर से निकल चुका है. रिंकू खान जैसे ही अपने दोस्त के साथ घर से निकला कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए राइडर ने उसे चलती बाइक से ही गोली मार दी और फरार हो गया.

घर बुलाया ताकि किसी को न हो शकः रिंकू खान की हत्या की साजिश रचने वाला मुर्शीद मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है. मुर्शीद ने जानबूझकर पूरी प्लानिंग के तहत रिंकू खान को अपने घर बुलाया था ताकि वह यह बहाना बना सके कि भला किसी को अपने घर बुलाकर वह क्यों मारेगा. इसी बात को बार-बार बोल कर पुलिस से मुर्शीद ने बचने की भरसक कोशिश की. लेकिन पुलिस के सामने आखिरकार वह टूट गया और पूरी सच्चाई बताई. दरअसल मुर्शीद एक शातिर अपराधी है.
मुर्शीद का नाम नशा और जाली नोट के कारोबार में भी आया था. इसे लेकर पुलिस ने कई बार मुर्शीद के घर छापेमारी भी की थी. जबकि पूर्व में वह जाली नोट के कारोबार की वजह से जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह जमीन के कारोबार से जुड़ा था. रिंकू के साथ मिलकर भी वह जमीन का कारोबार कर रहा था.


एयरपोर्ट जाते समय हुआ गिरफ्तारः जैसे ही मुर्शीद को यह जानकारी मिली कि उसके शूटरों ने रिंकू खान का काम तमाम कर दिया है. वह तुरंत रांची से बाहर निकलने के लिए एयरपोर्ट की तरफ भागने लगा. लेकिन तकनीकी सेल के जरिए पुलिस के द्वारा वह पकड़ा गया. चूंकि उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था. पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए एयरपोर्ट इलाके से दबोचा है. उसके पकड़े जाने के बाद उसके चालक विक्की सहित अन्य को दबोचा गया. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.


शनिवार को हुई थी हत्याः रिंकू को शनिवार की शाम हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट के हफीज चौक के पास गोली मारी गई थी. इसके बाद मौके से अपराधी लेक रोड की ओर फरार हो गए. बाइक से आए दो अपराधियों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी गई थी. जब वो मुर्शीद के घर से निकलकर स्कूटी से अपने घर लौट रहा था. उसके साथ नौशाद नाम का युवक था, जो स्कूटी चला रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.