रांचीः रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. इस बार 2,155 मतदाताओं में से 1,824 मतदाताओं ने मतदान किया. सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम लगभग 5 बजे तक वोट डाले गए. इसके बाद बैलेट बॉक्स को सील कर दिया गया. अब वोटों की गिनती मंगलवार को होगी.
ये भी पढ़ें-रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह, मैदान में छह महिला समेत 78 प्रत्याशी
सत्र 2021-23 के चुनावी जंग में 6 महिला सहित 78 प्रत्याशी मैदान में हैं. एसोसिएशन में अध्यक्ष और महासचिव सहित 7 पदाधिकारियों और 9 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए वोट डाले गए. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए स्टेट बार काउंसिल से दो ऑब्जर्वर और तीन चुनाव पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
इन पदों पर जंग
• अध्यक्ष पद के लिए: शंभू प्रसाद अग्रवाल, रश्मि कात्यायन और अरविंद कुमार मित्रा
• उपाध्यक्ष पद के लिए: अनिल पराशर, बीके राय, मन मोहन कुमार, प्रभु नाथ प्रसाद और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता
• महासचिव पद के लिए: संजय कुमार विद्रोही,अमर कुमार, अनिल कुमार कंठ, आशीर्वाद बेदिया, काली चरण साहू, अशोक कुमार, मो. काफिल-उर-रहमान, रवींद्र लाल और शुभ नारायण दत्ता
• कोषाध्यक्ष पद के लिए : प्रीतांशु कुमार सिंह, मुकेश कुमार केशरी, कुमुद रंजन प्रसाद और योग रंजन मुखर्जी
• सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए: दीनदयाल सिंह, अमरेंद्र नाथ त्रिवेदी, अमित कुमार तिवारी, रंजीत महतो और सत्यम कुमार
• संयुक्त सचिव (प्रशासन) : पवन रंजन खत्री, अभिषेक कुमार भारती और भरतचंद्र महतो
• संयुक्त सचिव (पुस्तकालय): रतीश रोशन उपाध्याय, प्रदीप कुमार चौरसिया, अभय मिज, अरविद कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार सिंह, जगदीश चंद्र पांडेय, प्रेमचंद कुमार मेहता, श्रवण कुमार और सुधीर कुमार सिन्हा
• कार्यकारिणी समिति सदस्य (9 पद) : सुरोजीत कुमार रॉय, वीरेंद्र कुमार, कल्याण कुमार देवघरिया, प्रिया रंजन कुमार, राम कृष्ण भगत, मानकी उजिया, परवेज अख्तर, ज्योति आनंद, रीना कच्छप, विद्या ज्योत्सना उड़िया, सोसान नाग, आरती ललन गुप्ता, इलारानी सहाय समेत 40 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है.