रांचीः नगर निगम में इन दिनों अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. कई ऐसे आदेश बिना जनप्रतिनिधियों की सहमति के ही लाया जा रहा है. जिससे जनप्रतिनिधियों में निगम के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. लगातार जनप्रतिनिधि सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. रांची नगर निगम के मेयर हो या फिर डिप्टी मेयर सभी मौजूदा सरकार और अधिकारियों के रवैये के खिलाफ मुखर होकर विरोध करते नजर आए हैं. उनका कहना है कि नए नए नियम लाकर राज्य की जनता पर बोझ बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सिर्फ 9964 कंबल से गुजर जाएगी रांची के गरीबों की सर्दी! जानिए RMC की क्या है तैयारी
रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने हेमंत सरकार से मांग की है कि पूर्व में बने सभी भवनों का नक्शा रेगुलराइज जल्द करवाया जाए. उन्होंने कहा कि विगत कई दिनों से रांची शहर में नगर निगम के द्वारा पुराने भवनों को भी नोटिस दिया जा रहा है. जिससे पूरे शहर में भय का माहौल है. लोगों को यह नहीं पता कि कब उसका भवन टूट जाएगा. ऐसी असमंजस की स्थिति में पूरे रांची नगर निगम क्षेत्र के लोग जीने को मजबूर हैं.