ETV Bharat / city

रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की सरकार से मांग, पुराने भवनों के लिए जल्द लाए नई नियमावली - रांची नगर निगम

रांची के डिप्टी मेयर ने सरकार से मांग की है कि वो जल्द से जल्द पुराने भवनों के लिए नियमावली बनाए. जिससे कि शहरवासी भयमुक्त माहौल में जी सके.

ranchi deputy mayor sanjeev vijayvargiya
रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की सरकार से मांग
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 9:56 AM IST

रांचीः नगर निगम में इन दिनों अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. कई ऐसे आदेश बिना जनप्रतिनिधियों की सहमति के ही लाया जा रहा है. जिससे जनप्रतिनिधियों में निगम के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. लगातार जनप्रतिनिधि सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. रांची नगर निगम के मेयर हो या फिर डिप्टी मेयर सभी मौजूदा सरकार और अधिकारियों के रवैये के खिलाफ मुखर होकर विरोध करते नजर आए हैं. उनका कहना है कि नए नए नियम लाकर राज्य की जनता पर बोझ बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सिर्फ 9964 कंबल से गुजर जाएगी रांची के गरीबों की सर्दी! जानिए RMC की क्या है तैयारी

रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने हेमंत सरकार से मांग की है कि पूर्व में बने सभी भवनों का नक्शा रेगुलराइज जल्द करवाया जाए. उन्होंने कहा कि विगत कई दिनों से रांची शहर में नगर निगम के द्वारा पुराने भवनों को भी नोटिस दिया जा रहा है. जिससे पूरे शहर में भय का माहौल है. लोगों को यह नहीं पता कि कब उसका भवन टूट जाएगा. ऐसी असमंजस की स्थिति में पूरे रांची नगर निगम क्षेत्र के लोग जीने को मजबूर हैं.

संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर
उन्होंने कहा कि रांची वासियों को इस भय के माहौल से निकालने के लिए भवन रेगुलराइजेशन का सरल प्रारूप तैयार करने की आवश्यकता है. जिससे कि शहर के वैसे मकान जो अतिक्रमण में नहीं आते हैं उसे नियमित किया जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस विषय को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द पुराने भवनों के लिए नियमावली बनाए. जिससे शहरवासी भयमुक्त वातावरण में रह सकें.

रांचीः नगर निगम में इन दिनों अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. कई ऐसे आदेश बिना जनप्रतिनिधियों की सहमति के ही लाया जा रहा है. जिससे जनप्रतिनिधियों में निगम के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. लगातार जनप्रतिनिधि सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. रांची नगर निगम के मेयर हो या फिर डिप्टी मेयर सभी मौजूदा सरकार और अधिकारियों के रवैये के खिलाफ मुखर होकर विरोध करते नजर आए हैं. उनका कहना है कि नए नए नियम लाकर राज्य की जनता पर बोझ बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सिर्फ 9964 कंबल से गुजर जाएगी रांची के गरीबों की सर्दी! जानिए RMC की क्या है तैयारी

रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने हेमंत सरकार से मांग की है कि पूर्व में बने सभी भवनों का नक्शा रेगुलराइज जल्द करवाया जाए. उन्होंने कहा कि विगत कई दिनों से रांची शहर में नगर निगम के द्वारा पुराने भवनों को भी नोटिस दिया जा रहा है. जिससे पूरे शहर में भय का माहौल है. लोगों को यह नहीं पता कि कब उसका भवन टूट जाएगा. ऐसी असमंजस की स्थिति में पूरे रांची नगर निगम क्षेत्र के लोग जीने को मजबूर हैं.

संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर
उन्होंने कहा कि रांची वासियों को इस भय के माहौल से निकालने के लिए भवन रेगुलराइजेशन का सरल प्रारूप तैयार करने की आवश्यकता है. जिससे कि शहर के वैसे मकान जो अतिक्रमण में नहीं आते हैं उसे नियमित किया जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस विषय को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द पुराने भवनों के लिए नियमावली बनाए. जिससे शहरवासी भयमुक्त वातावरण में रह सकें.
Last Updated : Dec 17, 2021, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.