रांची: झारखंड में बीजेपी के सह प्रभारी और पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने दावा किया कि माओवादियों को विपक्षी दलों का संरक्षण मिलता रहा है. यही वजह है कि चुनाव के दौरान नक्सली बीजेपी के ऊपर हमला करते रहे हैं. मंगलवार को नेताम ने कहा कि वैसे तो झारखंड में नक्सली घटनाओं में कमी आई है और एक दो घटना को जोड़कर कहना कि नक्सलवाद बढ़ा है ऐसा नहीं माना जाना चाहिए.
विपक्ष देता है नक्सलियों को संरक्षण
रामविचार नेताम ने कहा कि विपक्षी दल बीजेपी को डैमेज करने की फिराक में रहते हैं. यही वजह है कि उन दलों की तरफ से नक्सलियों को संरक्षण मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिन छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में बीजेपी के नेताओं की मौत हो गई. झारखंड में भी कहीं ना कहीं नक्सली हमले से बीजेपी को डैमेज करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि चूंकि अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी उम्मीदवार चुनाव में जीतते नजर आ रहे हैं. इसी वजह से विपक्षी दलों के प्रोत्साहन से कहीं न कहीं नक्सली इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP के बागी विधायक ताला मरांडी ने दो जगहों से खरीदा नामांकन पत्र, जेएमएम के स्टार प्रचारकों में था नाम
कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार
नेताम ने दावा किया कि पहले चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होना है उनमें बीजेपी की बढ़त दिख रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में ही आदिवासियों से जुड़े कल्याण कार्यक्रम शुरू हुए. पहली बार एसटी आयोग का गठन हुआ और विभाग को बड़ा बजट मिला. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नेताओं की नीयत साफ है और अभी तक उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं.
विपक्ष की आलोचना हास्यास्पद
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी सरकार की आलोचना करने वाले दलों को यह बताना चाहिए कि उनके नेतृत्व में कितना विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आलोचना हास्यास्पद है और उसे एक सिरे से खारिज किया जा सकता है. वहीं इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अरुण उरांव ने कहा कि पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा है और नक्सली घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने अभी तक पिछड़ों के लिए केवल लिप सर्विस की है जमीन पर कोई काम नहीं किया है.