रांची: देश में कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए एमपी लैड को अस्थाई तौर पर निलंबित करने के केंद्र सरकार के निर्णय का राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा निर्णय है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह जनता का धन है और जनता की प्राथमिकता के लिए खर्च हो रहा है. ऐसे में इससे अच्छा निर्णय कुछ नहीं हो सकता है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी बाकी है. कोरोना संक्रमण के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी हम संकट से निकले नहीं हैं बल्कि कई और तरह के संकट आ सकते हैं, जिससे बहुत सावधान होकर रहना है. उन्होंने कहा कि यह निधि देश में और सांसद के क्षेत्र में किसी न किसी स्थाई संरचना के लिए उपयोग होते थे. मौजूद दौर में देश में जो स्थिति है और जिस विपत्ति से हम गुजर रहे हैं उसमें संभवत यह बेहतर उपयोग होगा, जब इसे हम सरकार के जिम्मे छोड़ दे तो.
ये भी पढ़ें: रांचीः हिंदपीढ़ी में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप, निजी डायलसिस सेंटर को किया सील
राज्य सरकार भी लें प्रेरणा
उन्होंने कहा कि केंद्र के इस निर्णय से राज्य सरकार को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य सरकार को विधायक निधि के स्वर्ण का इस्तेमाल फिलहाल कोरोना लड़ाई के लिए करें. दरअसल, केंद्र सरकार ने यह तय किया है कि वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाला एमपी लैड फंड का उपयोग भारत की संचित निधि में किया जाएगा.