रांचीः झारखंड में भी अग्निपथ भर्ती योजना का पुरजोर विरोध हो रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों युवा और छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. जगह-जगह रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जिलों में सड़कों पर टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्र केंद्र सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. साथ ही इस स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
देवघर में अग्निपथ भर्ती योजनाा के विरोध में सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे. नई योजना और केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और योजना को वापस लेने की मांग की.
बोकारो में भी अग्निपथ भर्ती योजनाा के विरोध में सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. उग्र प्रदर्शन कारी छात्रों ने बोकारो स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम किया. प्रदर्शनकारियों न रांची-पटना सुपर फास्ट ट्रेन को रोका. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया.
धनबाद भी इस विरोध प्रदर्शन से अछूता नहीं रहा. धनबाद जिले के विभिन्न इलाकों में छात्रों ने जमकर बवाल काटा ( agnipath yojana protest) साथ ही धनबाद जंक्शन पर छात्रों ने रेलवे पटरी को जाम कर दिया. जिससे ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. फिलहाल अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर आवाजाही ठप है. छात्र भी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं.
पलामू में अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जाम को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया. जबकि युवाओं ने भी पुलिस बल को निशाने पर लेकर पत्थर फेंका. इधर एक मालगाड़ी के इंजन में तोड़फोड़ की गई है. करीब 45 मिनट तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने ट्रैक को जाम रखा था.
चतरा में भी अभ्यर्थी और छात्र वर्ग इस योजना का विरोध सड़क पर उतर गए. चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में छात्रों व अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. आंदोलन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बगैर अनुमति छात्रों व अभ्यर्थियों को समझाया और उन्हें रैली निकालने से रोक दिया. जिसके बाद स्टेडियम परिसर में ही अभ्यर्थियों और छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ बहाली योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की.