रांचीः वैश्विक महामारी कोविड-19 ने आज जहां लोगों की जीवनशैली को पूरी तरह से प्रभावित कर उन्हें उनके घरों तक रहने को मजबूर कर दिया है. वहीं आज विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं अपनी सेवाओं को डिजिटलाइज कर ग्राहकों को उनके डोर-स्टेप तक सुविधाएं पहुंचा रही हैं. इसी कड़ी में डाक विभाग ने प्रसादम योजना चलाई है. जिसके तहत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के पूजा प्रसाद घर तक पहुंचाये जाते हैं. इस योजना के तहत झारखंड के शक्तिपीठ रजरप्पा छिन्नमस्तिका मन्दिर का प्रसाद भी घर मंगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः आज से आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रजरप्पा मंदिर, भक्त कर रहे मां छिन्नमस्तिका के दर्शन
डाक विभाग की प्रसादम योजना
डाक विभाग द्वारा प्रसादम योजना चलाई जा रही है. इसके तहत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों यथा तिरुमाला मंदिर आंध्र प्रदेश, हनुमान गढ़ी अयोध्या, बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर, आदि के प्रसाद/ चढ़ावे को श्रद्धालुओं तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. डाक विभाग द्वारा यह सेवा भारतवर्ष में कुल 57 जगहों पर उपलब्ध कराई गई है.
251 और 501 रुपाये का मनीऑर्डर भेजकर घर में प्राप्त कर सकते हैं प्रसाद
इस योजना के तहत झारखंड के रजरप्पा मंदिर के प्रसाद को मनी आर्डर भेज कर पार्सल द्वारा मंगाने के लिए हजारीबाग डाक प्रमंडल द्वारा मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति, रामगढ़ के साथ समझौता किया गया है. इसके अनुसार देश भर में कोई भी श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका के प्रसाद को मंगाने के लिए उप डाकपाल, गोला उपडाकघर, के पदनाम पर रु.251/- (200 ग्राम पैक के लिए) या रु 501/- (500ग्राम पैक के लिये ) का मनीआर्डर भेज कर इसे प्राप्त कर सकते हैं. प्रसाद के रूप में मां छिन्नमस्तिका का फोटो, बेलपत्र, भभूत, मौली धागा, पेड़ा और चूड़ा श्रद्धालुओं को विशेष रूप से मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति द्वारा तैयार डब्बों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जायेगा.
इस सेवा का शुभारंभ मर्विन अलेक्जेंडर, सदस्य (कार्मिक), डाक सेवा बोर्ड, डाक निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा कर्नल जलेश्वर कहर, चीफ पोस्टमास्टर जनरल झारखंड, संजीव रंजन, पोस्टमास्टर जनरल (डाक व व्यवसाय विकास) झारखंड और श्री सत्यकाम, निदेशक डाक सेवाएं झारखंड की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर गोला उप डाकघर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त प्रसादम को दो ग्राहकों को वितरित भी किया गया. इस कार्यक्रम में मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति, रजरप्पा, रामगढ़ के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव शुभाशीष पंडा, सदस्य और वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा, रूपक कु सिन्हा, अधीक्षक डाकघर, हजारीबाग मंडल एवं परिमंडल कार्यालय के अन्य अधिकारी गण और कर्मचारी गण भी उपस्थित थे.