रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दिहारी मजदूर करने वाले लोगों के लिए आफत बन गया है. लोग भुखमरी के कगार पर आ पहुंचे हैं. हालांकि इस वैश्विक महामारी और लॉकडाउन से निपटने के लिए जिला प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संगठन जुटे हुए हैं और उन गरीबों तक दो वक्त की रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में इंस्पेक्टर असित कुमार मोदी ने राजधानी रांची पिठोरिया थाना क्षेत्र के समेत बड़ा टीओपी के मौनाजरा गांव पहुंचे. जहां इन इलाकों में नक्सलियों का राज हुआ करता था लेकिन अब पूरी तरह से शांति बहाल है. वहीं, पुलिसकर्मियों ने गरीब असहाय मजदूर तबके के लोगों तक खाना पहुंचाने का काम किया.
उन्होंने सबसे पहले ग्रामीणों को कोरोना महामारी के बचाव के उपाय के बारे में बताया. इसके साथ ही लोगों से कहा कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें तभी इस कोरोना महामारी से देश को छुटकारा मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा.
वहीं, स्थानीय थाना प्रभारी से बातचीत में पता चला कि कई ऐसे सुदूरवर्ती इलाका है जहां पर राशन अब तक नहीं मिल पाया है. जिसके बाद इस गांव के लोगों को खाना खिलाने का काम किया.
पुलिस कर्मियों के इन लोगों तक भोजन पहुंचाए जाने पर ग्रामीणों ने कहा कि ना तो अब तक कोई सरकार की कोई अधिकारी हम गरीबों का हालचाल जानने पहुंची थी और ना ही भोजन पहुंचाने का काम किया. पुलिसकर्मियों ने लोगों को पहली बार इस तरह से बैठाकर खाना खिलाया गया, नहीं तो गरीबों को पूछने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़े- सीएम हेमंत सोरेन ने कहा वैसे राज्यों को मिले विशेष पैकेज, जहां फंसे हैं राज्य के मजदूर
वहीं एक बच्ची ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस वैश्विक महामारी से हम सब मिलकर जंग जीतेंगे, सरकार हम लोगों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास करती रही है और आगे भी करेगी.