ETV Bharat / city

रांचीः कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, सिटी SP ने किया पुरस्कृत - Policeman carrying out rescue operation in Hindpirhi

रांची के कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में जान की परवाह किए बगैर रेस्क्यू ऑपरेशान चलाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में उम्दा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सिटी एसपी सौरभ ने उनकी सेवा पुस्तिका एक-एक सुसेवांक देकर पुरस्कृ किया है.

Ranchi Police awarded
पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:36 AM IST

Updated : May 10, 2020, 10:21 AM IST

रांचीः कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में जान की परवाह किए बगैर रेस्क्यू ऑपरेशान चलाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में उम्दा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सिटी एसपी सौरभ ने उनकी सेवा पुस्तिका एक-एक सुसेवांक देकर पुरस्कृ किया है. इनमें वैसे पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो गुरुनानक स्कूल स्थित कमांडिंग कंट्रोल रुम में क्यूआरटी के रूप में अलग-अलग शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे हैं. इनमें 28 पुलिसकर्मी शामिल है. इनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. पुलिस कर्मियों की यह उपलब्धि उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज होगी.

ये भी पढ़ें- धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156

इनलोगों को किया गया है पुरस्कृत
इनमें एएसआई अरविंद कुमार सिंह, एएसआई संजय कुमार सिंह-2, जगजीवन झा, जितेंद्र कुमार, हवलदार सुबोध कुमार, दीनानाथ यादव, गिरधारी महतो, संतोष कुमार सिंह, आरक्षी जयराम उरांव, नंदन कुमार राम, आलोक कुजूर, राजेश बैठा, मोहन बास्की, भूषण पन्ना, शंकर तियू, डब्लू कुमार, बलवीर भगत, रामदेव प्रसाद, अंजनी कुमार, प्रेम कुमार पांडेय, निशांत कुमार उरांव, गुरुदेव प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन, पप्पू कुमार, भवेश कुमार चौधरी, प्रीतम बरजो, अगस्तिन बाड़ा और पंचम उरांव शामिल हैं.

रांचीः कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में जान की परवाह किए बगैर रेस्क्यू ऑपरेशान चलाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में उम्दा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सिटी एसपी सौरभ ने उनकी सेवा पुस्तिका एक-एक सुसेवांक देकर पुरस्कृ किया है. इनमें वैसे पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो गुरुनानक स्कूल स्थित कमांडिंग कंट्रोल रुम में क्यूआरटी के रूप में अलग-अलग शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे हैं. इनमें 28 पुलिसकर्मी शामिल है. इनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. पुलिस कर्मियों की यह उपलब्धि उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज होगी.

ये भी पढ़ें- धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156

इनलोगों को किया गया है पुरस्कृत
इनमें एएसआई अरविंद कुमार सिंह, एएसआई संजय कुमार सिंह-2, जगजीवन झा, जितेंद्र कुमार, हवलदार सुबोध कुमार, दीनानाथ यादव, गिरधारी महतो, संतोष कुमार सिंह, आरक्षी जयराम उरांव, नंदन कुमार राम, आलोक कुजूर, राजेश बैठा, मोहन बास्की, भूषण पन्ना, शंकर तियू, डब्लू कुमार, बलवीर भगत, रामदेव प्रसाद, अंजनी कुमार, प्रेम कुमार पांडेय, निशांत कुमार उरांव, गुरुदेव प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन, पप्पू कुमार, भवेश कुमार चौधरी, प्रीतम बरजो, अगस्तिन बाड़ा और पंचम उरांव शामिल हैं.

Last Updated : May 10, 2020, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.