रांची: कांवरियों के भेस में गोंदा थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कप्तान अनीश गुप्ता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. दोनों आरोपियों को बिहार के सुल्तानगंज से गिरफ्तार किया गया है.
घटना को लेकर रांची एसएसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया और वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान के बाद छापेमारी कर डकैती गिरोह के 2 सदस्य शंकरा और विजय को सुल्तानगंज से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि गिरोह के अन्य सदस्य अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अपराधियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद हजारीबाग में भी एक डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही रामगढ़ में जूलरी की दुकान में चोरी भी की गई. उन्होंने बताया कि यह अपराधी बोलेरो पिकअप गाड़ी से रजरप्पा गोला के रास्ते रांची के बोड़िया पहुंचे. इसके बाद वहां गाड़ी को ड्राइवर के साथ छोड़कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. फिर उसी रास्ते सुल्तानगंज चले गए थे. उन्होंने बताया कि अपराधी मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले हैं और मूल रूप से मध्य प्रदेश अशोकनगर के निवासी हैं. इनका गैंग लीडर शंकरा है.
आरोपियों की गैंग में 15 से 20 सदस्य हमेशा रहते हैं. इसमें महिलाएं भी शामिल होती हैं और यह घूम-घूमकर चोरी और डकैती की घटना को अंजाम देते हैं. गौरतलब है कि गोंदा थाना क्षेत्र में एमके फार्मा के संचालक मनीष कुमार के घर देर रात कांवारियों के भेसमें घुसे 5 अपराधियों ने डकैती की थी, जिसमें 4 लाख नकद और 4 लाख के गहने लूट लिए गए. अपराधियों में एक के पास पिस्टल जबकि अन्य के पास चाकू और दाऊली था. इनके द्वारा घरवालों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों की निशानदेही पर 9 मोबाइल, 3 चांदी का सिक्का, एक घड़ी समेत चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं.