ETV Bharat / city

शराब के नशे में कर रहे थे हंगामा, पुलिस ने टोका तो पुलिसवाले का फोड़ दिया सिर - रांची में पुलिसकर्मी से मारपीट

रांची में शराब पी कर हंगामा करने से रोकने पर 4 युवकों ने पुलिस वालों से बहस कर ली. एक पुलिस वाले का सिर फोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने चारों युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया है.

police arrested four people for assaulting policeman in ranchi
रांची में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 11:03 AM IST

रांचीः राजधानी के अरगोड़ा चौक पर शराब पीकर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब के नशे में धुत चार युवकों ने पीसीआर 5 के ड्राइवर इंद्र कुमार यादव के सर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस वाले से मारपीट के आरोपी चार युवकों शाहदेव कुमार मांझी, अमितेश रंजन इंदवार, रौनक लकड़ा और विपिन डुंगडुंग को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बिगड़ैल रईसजादों की पुलिसवालों ने उतारी हेकड़ी, देखिए LIVE


शराब पीकर कर रहे थे हंगामा
9 सितंबर की आधी रात चारों युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास एक अपार्टमेंट में शराब पीकर जमकर हंगामा कर रहे थे. उस दौरान इलाके में पीसीआर 5 गस्त पर था. हल्ला हंगामा सुनकर पीसीआर के जवान मौके पर पहुंचे और सभी युवकों को कहा कि वह लोग अपने घर चले जाएं और यहां हंगामा न करें. इतना सुनते ही शराब पी रहे युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गए. इसी बीच एक युवक ने पीसीआर के चालक इंद्र कुमार यादव पर नुकीली चीज से सिर पर वार कर दिया. इंद्र कुमार यादव के सिर पर गंभीर चोट आई और वे वहीं गिर गए.

युवकों को हमला करते देख पीसीआर ने अरगोड़ा थाना को सूचना दी. सूचना पाकर वहां थाना की गश्ती पुलिस भी पहुंच गई. सभी युवकों को घेर कर पकड़ लिया. सभी शराब के नशे में थे, इसलिए उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया. फिर सदर अस्पताल में पुलिस ने सभी की अल्कोहल जांच कराई. अल्कोहल जांच पॉजिटिव आने के बाद अरगोड़ा थाना ने पुलिस पर हमला करने के मामले में चारों को जेल भेज दिया. पुलिस पर हमला करने के मामले में पीसीआर पांच के एएसआई हरिचरण बोदरा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गिरफ्तार चारों युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपरटोली, टुंगरी टोली और हरमू के रहने वाले हैं.

रांचीः राजधानी के अरगोड़ा चौक पर शराब पीकर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब के नशे में धुत चार युवकों ने पीसीआर 5 के ड्राइवर इंद्र कुमार यादव के सर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस वाले से मारपीट के आरोपी चार युवकों शाहदेव कुमार मांझी, अमितेश रंजन इंदवार, रौनक लकड़ा और विपिन डुंगडुंग को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बिगड़ैल रईसजादों की पुलिसवालों ने उतारी हेकड़ी, देखिए LIVE


शराब पीकर कर रहे थे हंगामा
9 सितंबर की आधी रात चारों युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास एक अपार्टमेंट में शराब पीकर जमकर हंगामा कर रहे थे. उस दौरान इलाके में पीसीआर 5 गस्त पर था. हल्ला हंगामा सुनकर पीसीआर के जवान मौके पर पहुंचे और सभी युवकों को कहा कि वह लोग अपने घर चले जाएं और यहां हंगामा न करें. इतना सुनते ही शराब पी रहे युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गए. इसी बीच एक युवक ने पीसीआर के चालक इंद्र कुमार यादव पर नुकीली चीज से सिर पर वार कर दिया. इंद्र कुमार यादव के सिर पर गंभीर चोट आई और वे वहीं गिर गए.

युवकों को हमला करते देख पीसीआर ने अरगोड़ा थाना को सूचना दी. सूचना पाकर वहां थाना की गश्ती पुलिस भी पहुंच गई. सभी युवकों को घेर कर पकड़ लिया. सभी शराब के नशे में थे, इसलिए उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया. फिर सदर अस्पताल में पुलिस ने सभी की अल्कोहल जांच कराई. अल्कोहल जांच पॉजिटिव आने के बाद अरगोड़ा थाना ने पुलिस पर हमला करने के मामले में चारों को जेल भेज दिया. पुलिस पर हमला करने के मामले में पीसीआर पांच के एएसआई हरिचरण बोदरा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गिरफ्तार चारों युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपरटोली, टुंगरी टोली और हरमू के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.