रांची: लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने लोगों की राय भी मांगी है. जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि 3 जून के बाद लॉकडाउन से प्रतिबंध हटाना चाहिए या अभी और भी कुछ दिनों तक प्रतिबंध लगाए रखने की जरूरत है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों की राय जानी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में अनलॉक की बढ़ी संभावनाएं, सीएम सोरेन ने ट्वीट कर लोगों से मांगे सुझाव
सरकार को अनलॉक पर विचार करने की जरूरत
राजधानी के मेन रोड पर रहने वाले स्थानीय श्यामल कुमार ने कहा कि अब सरकार को अनलॉक की प्रक्रिया पर विचार करना चाहिए क्योंकि लॉकडाउन की वजह से लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है. वहीं, नाई की दुकान चलाने वाले मनोज ठाकुर ने बताया कि कोरोना के मामले जैसे-जैसे कम हो रहे हैं वैसे-वैसे सरकार को अनलॉक पर विचार करने की जरूरत है, क्योंकि रोज कमाने और खाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. 2 बजे तक ही बाजार खुलने के कारण समस्या आ रही है. दुकानों और बाजारों में ग्राहक नहीं रहने के कारण गरीब दुकानदारों पर बड़ी आफत आ गई है.
छात्र सत्यम ठाकुर बताते हैं कि सरकार को अनलॉक पर जरूर विचार करना चाहिए. खास करके परिवहन पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि छात्रों को कहीं आने जाने के लिए बसों के भरोसे ही रहना पड़ता है. ऐसे में हम सरकार से आग्रह करते हैं कि बस सेवा, परिवहन सेवा अनलॉक की जाए.
आवश्यक सेवाओं पर से प्रतिबंध हटाने की मांग
वहीं, ऑटो चालक मोहन गुप्ता बताते हैं कि अगर अनलॉक की प्रक्रिया के तहत प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं तो ऑटो चालकों को राहत मिलेगी. सड़क पर अगर लोग ज्यादा से ज्यादा आएंगे तो हमें भी ज्यादा यात्री मिल पाएंगे. राजधानी के लोगों ने एक स्वर में कहा कि राशन की दुकान, नाई की दुकान, परिवहन सेवा जैसे आवश्यक सेवाओं पर से प्रतिबंध हटाने चाहिए ताकि लोगों को समस्याओ का सामना न करना पड़े.