रांचीः असामाजिक तत्वों की ओर से रांची के पंडरा बस्ती में रहने वाले युवकों की पिटाई से आक्रोशित बस्ती वालों ने रांची के पंडरा ओपी का घेराव कर दिया. बस्ती वालों का आरोप है कि उनकी बस्ती में आकर कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है. मारपीट करने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर बस्ती वालों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 3 साल की सजा, गिरिडीह के ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक आवंटन मामला
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात घर लौट रहे पंडरा बस्ती के कुछ युवकों को पास के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने पीटा था. मारपीट में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. जैसे ही मंगलवार की सुबह बस्ती वालों को मामले की जानकारी मिली वे उग्र हो गए और थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हालांकि पुलिस और समाज के कुछ अमन पसंद लोगों की वजह से मामले को शांत कर दिया गया. पुलिस ने बस्ती वालों को यह भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश
वहीं, मारपीट की इस वारदात को लेकर कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रूप देने का कोशिश की. हालांकि पुलिस की सतर्कता और बस्ती के कुछ बुजुर्गों की कोशिश की वजह से मामला शांत कर लिया गया. फिलहाल एहतियातन बस्ती के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.