दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा 02 फरवरी को अपना 46 वां स्थापना दिवस समारोह झारखंड दिवस के रूप में आयोजित करने जा रहा है. इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसे लेकर शनिवार की शाम जिले के उपायुक्त और एसपी ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं दुमका सांसद नलिन सोरेन बजट सत्र छोड़कर पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने दुमका पहुंच गए हैं.
कई मायनों में 2024 से अलग होगा 2025 का समारोह
प्रतिवर्ष 02 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाला झामुमो का यह समारोह पिछले वर्ष के मुकाबले इस कई मायनों में अलग होगा. जहां तक पिछले साल 2024 की बात है तो कार्यक्रम के ठीक एक दिन पूर्व राज्य के तात्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की कार्रवाई में जेल चले गए थे. ऐसे में उनकी जगह सत्ता संभालने वाले चंपाई सोरेन सीएम पद का शपथ ग्रहण करने के बाद सीधे दुमका पहुंचे थे और यहां जेएमएम के 45 वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया था, लेकिन इस बार परिस्थितियां बिल्कुल बदल चुकी हैं. पिछले साल के मुख्य वक्ता चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं. पिछले साल 02 फरवरी की रात जेल में गुजारने वाले हेमंत सोरेन इस बार ज्यादा ताकतवर होकर अपनी पार्टी के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और मंच से उपस्थित कार्यकर्ताओं और आम जनों को सरकार की वर्तमान योजनाओं और आगे की रणनीतियों से अवगत कराते नजर आएंगे.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री सांसद और विधायक भाग लेंगे. ऐसे में गांधी मैदान के साथ शहर की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. इसे लेकर शनिवार की शाम जिले के उपायुक्त ए. दोड्डे और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने अधिकारियों के साथ व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार कर ली गई हैं.
इधर एसपी ने गांधी मैदान में ही पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर दिए गए ड्यूटी पर पूरी तरह से सजग रहने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पूरे गांधी मैदान में 400 से अधिक पुलिस बल लगाए जा रहे हैं. जिसमें डीएसपी स्तर तक के अधिकारी शामिल होंगे. काफी लोगों के आने की संभावना को देखते हुए शहर के सभी इलाकों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लगातार पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी.
दुमका सांसद नलिन सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बजट सत्र छोड़कर दिल्ली से आज सेवा विमान से देवघर के रास्ते दुमका पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का यह कार्यक्रम हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन हम लोग पूरे वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हैं. सांसद ने कहा कि हम लोग सरकार में हैं. ऐसे में दुमका में हाईकोर्ट के बेंच के स्थापना की जो जनता की पुरानी मांग है, उसे सरकार के पास रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
दुमका में 02 फरवरी को मनाया जाएगा झामुमो का स्थापना दिवस समारोह, पूरा शहर सज-धज कर तैयार
दुमका में जेएमएम का एक दिवसीय प्रमंडलीय बैठक, पर्टी के 46वें स्थापना दिवस को लेकर बनी रणनीति