ETV Bharat / city

किया जा रहा था पकड़ौआ विवाह, अचानक पहुंची पुलिस फिर थाने में हुई शादी

बेगूसराय में 'पकड़ौआ विवाह' का मामला प्रकाश में आया है. जहां दहेज की लालच में दो साल से तय शादी से टाल-मटोल करने के बाद लड़की वालों ने लड़के को अगवा कर लिया. जानिए क्या है पूरा मामला.

pakadua marriage
पकड़ौआ विवाह के दौरान दुल्हा
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 12:14 PM IST

बेगूसराय: दहेज के लिए दो साल से तय शादी से जब लड़के वाले टालमटोल करने लगे तो लड़की वालों ने दूल्हे को अगवा कर लिया. इसके बाद मंदिर में जबरन शादी कराने लगे (पकड़ौआ विवाह). इसी बीच पुलिस को इस बात की सूचना मिली. फिर बेगूसराय पुलिस भी तुरंत मंदिर में पहुंची और तत्काल शादी रुकवाई. इसके बाद दूल्हे-दुल्हन को पुलिस थाने ले आई और वहां दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी करवाई गई. वहीं इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है.

happy wedding in police station in begusarai
थाने में दुल्हा, दुल्हन के परिजन

ये भी पढ़ें : जज्बात-जिंदगी और जज्बाः बेटे की जान बचाने के लिए गोड्डा से जामताड़ा साइकिल से गया पिता

दहेज की लालत में रुकी थी शादी
दरअसल, तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले शिवम कुमार और बिहट खेमकरणपुर पूर्वी टोला के रहने वाले यदुनंदन सिंह की बेटी प्रिया भारती की शादी दो साल से तय थी. पर लड़के वालों द्वारा लगातार टाल मटोल किया जा रहा था. लड़की वाले लड़के वालों के सामने शादी के लिए गिड़गिड़ा रहे थे, पर लड़के वाले मानने को तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है कि दहेज की खातिर ये शादी दो सालों से अटकी पड़ी थी.

इसे भी पढ़ें : रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर...

लड़की वालों ने लड़के को किया अगवा
जिसके बाद लड़की के आस पड़ोस के लोगों ने लड़की के परिजनों के सहयोग से शिवम का एक दिन पहले अगवा कर लिया गया और सोमवार की रात उसकी शादी एक मंदिर में जबरन करायी जा रहा थी. तभी इस बात की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को लगी. दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने तत्काल इस शादी को रुकवाया. बाद में लड़की और लड़के के परिजनों की रजामंदी के बाद ये शादी तेघड़ा थाने में सम्पन्न करायी गयी.

'मेरा अपहरण लड़की के आस पड़ोस के लोगों ने किया था. बाद में राजी खुशी से ये शादी हुई और वो इस शादी से बेहद खुश हैं. ये आदर्श शादी है, इसमें दहेज की कोई बात नही हैं.' :-शिवम, दूल्हा

बेगूसराय: दहेज के लिए दो साल से तय शादी से जब लड़के वाले टालमटोल करने लगे तो लड़की वालों ने दूल्हे को अगवा कर लिया. इसके बाद मंदिर में जबरन शादी कराने लगे (पकड़ौआ विवाह). इसी बीच पुलिस को इस बात की सूचना मिली. फिर बेगूसराय पुलिस भी तुरंत मंदिर में पहुंची और तत्काल शादी रुकवाई. इसके बाद दूल्हे-दुल्हन को पुलिस थाने ले आई और वहां दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी करवाई गई. वहीं इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है.

happy wedding in police station in begusarai
थाने में दुल्हा, दुल्हन के परिजन

ये भी पढ़ें : जज्बात-जिंदगी और जज्बाः बेटे की जान बचाने के लिए गोड्डा से जामताड़ा साइकिल से गया पिता

दहेज की लालत में रुकी थी शादी
दरअसल, तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले शिवम कुमार और बिहट खेमकरणपुर पूर्वी टोला के रहने वाले यदुनंदन सिंह की बेटी प्रिया भारती की शादी दो साल से तय थी. पर लड़के वालों द्वारा लगातार टाल मटोल किया जा रहा था. लड़की वाले लड़के वालों के सामने शादी के लिए गिड़गिड़ा रहे थे, पर लड़के वाले मानने को तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है कि दहेज की खातिर ये शादी दो सालों से अटकी पड़ी थी.

इसे भी पढ़ें : रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर...

लड़की वालों ने लड़के को किया अगवा
जिसके बाद लड़की के आस पड़ोस के लोगों ने लड़की के परिजनों के सहयोग से शिवम का एक दिन पहले अगवा कर लिया गया और सोमवार की रात उसकी शादी एक मंदिर में जबरन करायी जा रहा थी. तभी इस बात की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को लगी. दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने तत्काल इस शादी को रुकवाया. बाद में लड़की और लड़के के परिजनों की रजामंदी के बाद ये शादी तेघड़ा थाने में सम्पन्न करायी गयी.

'मेरा अपहरण लड़की के आस पड़ोस के लोगों ने किया था. बाद में राजी खुशी से ये शादी हुई और वो इस शादी से बेहद खुश हैं. ये आदर्श शादी है, इसमें दहेज की कोई बात नही हैं.' :-शिवम, दूल्हा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.