रांची: चतरा में कथित भूख से मौत का मामला सामने आने पर झारखंड विकास मोर्चा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. मामले पर पार्टी के महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में राज्य में भूख से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. अगर आंकड़ों को जोड़कर देखा जाए तो यह 21 वीं घटना है जिसमें कथित तौर पर भूख से मौत हुई है.
तिर्की ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की घटना राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती है, सरकार को अपने पीडीएस सिस्टम सुधारने की जरूरत है. साथ ही इस मामले में कमेटी बनाकर जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इस मामले की जांच के लिए झारखंड विकास मोर्चा के नेताओं की एक टीम चतरा जाएगी.