रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री का लगातार दौरा हो रहा है वह अपने आप में एक अजीबोगरीब स्थिति है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री आरोपियों और दलबदलू के लिए सभाएं कह रहे हैं वह नैतिकता की सारी हदें पार कर रहा है.
कई प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप
जेपीसीसी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि पलामू में पीएम ने दवा घोटाले के आरोपी और फिलहाल बीजेपी का दामन थामने वाले भवनाथपुर के विधायक के पक्ष में सभा की. उसी तरह से पार्टी के पांकी से उम्मीदवार के ऊपर भी हत्या का आरोप है. जबकि राज्य में स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों के भरोसे बीजेपी अपना 65 पार का लक्ष्य हासिल करना चाह रही है.
ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में एक पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम, दो मंत्री समेत दल बदलुओं की प्रतिष्ठा दांव पर
जेएमएम ने भी लिया आड़े हाथों
वहीं जेएमएम ने भी पीएम के ऊपर कटाक्ष किया है, जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बोकारो में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गई. लोगों ने वहां के उम्मीदवार को देखा है, उन्होंने कहा कि झारखंडी चिन्मयानंद को अगर वह अपने पार्टी का प्रत्याशी बनाएंगे तो यह उनकी सोच है. उन्होंने कहा कि किस प्रकार हत्यारे और बलात्कार के आरोपियों को सम्मान दिया जा रहा है यह तो उनकी सोच का विषय है.
छह सभाएं कर चुके पीएम, तीन और दौरा है बाकी
वहीं बीजेपी सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक छह चुनावी सभाएं कर चुके हैं. उन्होंने 25 नवंबर को मेदिनीनगर और गुमला, 3 दिसंबर को खूंटी और जमशेदपुर और 9 दिसंबर को बरही और बोकारो में सभाएं हो चुकी हैं. जबकि तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 12,15 और 17 दिसंबर को भी झारखंड के अलग-अलग इलाकों में सभाएं करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सीएम के धनबाद में 12 दिसंबर को सभा होनी है. जबकि 15 और 17 को संथाल के जरमुंडी और साहिबगंज में वह अलग-अलग सभाएं कर सकते हैं.