ETV Bharat / city

झारखंड फुटबॉल संघ में चल रहे विवाद पर लगा विराम, मिथिलेश ठाकुर ने कहा- राज्य में बेहतर होगा माहौल - पूर्व अध्यक्ष नजम अंसारी

झारखंड फुटबॉल संघ का विवाद खत्म हो गया है. भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता वाली नवनिर्वाचित कमेटी को मान्यता प्रदान की है.

Jharkhand Football Association
झारखंड फुटबॉल संघ में चल रहे विवाद पर लगा विराम
author img

By

Published : May 17, 2022, 8:13 PM IST

रांचीः भारतीय फुटबॉल महासंघ ने झारखंड फुटबॉल संघ में चल रहे विवाद पर विराम लगा दिया है. झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता वाली नवनिर्वाचित कमेटी को एआईएफएफ ने मान्यता प्रदान की है. यह जानकारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में फुटबॉल का माहौल बेहतर होगा.

यह भी पढ़ेंःगुमलाः फुटबॉल लीग का आयोजन, ग्रामीण प्रतिभा निखारने की कोशिश

लंबे समय से झारखंड फुटबॉल संघ में विवाद चल रहा था. इसकी वजह थी कि धनबाद में आयोजित एजीएम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. इसके बाद पूर्व अध्यक्ष नजम अंसारी ने एक कमेटी गठित कर भारतीय फुटबॉल संघ को सूची भेज दी. इसके साथ ही पिछले 6 माह से पूर्व अध्यक्ष नजम अंसारी और महासचिव गुलाम रब्बानी के बीच लगातार विवाद चल रहा था. इस विवाद का प्रभाव राज्य के फुटबॉल खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा था. एआईएफएफ ने झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता वाली नवनिर्वाचित कमेटी को मान्यता प्रदान की है. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दिया है.

क्या कहते हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष


झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में अब फुटबॉल को लेकर बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा. फुटबॉल खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा. संघ और विभिन्न क्लब के बीच चल रहे मतभेद को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विवादों को धीरे-धीरे समाप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हैं, उसे बातचीत के जरिए खत्म करेंगे और खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायेंगे.

रांचीः भारतीय फुटबॉल महासंघ ने झारखंड फुटबॉल संघ में चल रहे विवाद पर विराम लगा दिया है. झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता वाली नवनिर्वाचित कमेटी को एआईएफएफ ने मान्यता प्रदान की है. यह जानकारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में फुटबॉल का माहौल बेहतर होगा.

यह भी पढ़ेंःगुमलाः फुटबॉल लीग का आयोजन, ग्रामीण प्रतिभा निखारने की कोशिश

लंबे समय से झारखंड फुटबॉल संघ में विवाद चल रहा था. इसकी वजह थी कि धनबाद में आयोजित एजीएम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. इसके बाद पूर्व अध्यक्ष नजम अंसारी ने एक कमेटी गठित कर भारतीय फुटबॉल संघ को सूची भेज दी. इसके साथ ही पिछले 6 माह से पूर्व अध्यक्ष नजम अंसारी और महासचिव गुलाम रब्बानी के बीच लगातार विवाद चल रहा था. इस विवाद का प्रभाव राज्य के फुटबॉल खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा था. एआईएफएफ ने झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता वाली नवनिर्वाचित कमेटी को मान्यता प्रदान की है. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दिया है.

क्या कहते हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष


झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में अब फुटबॉल को लेकर बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा. फुटबॉल खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा. संघ और विभिन्न क्लब के बीच चल रहे मतभेद को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विवादों को धीरे-धीरे समाप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हैं, उसे बातचीत के जरिए खत्म करेंगे और खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.