रांची: दिव्यानी मोटर्स के मालिक सुनील कुमार सिंह से उग्रवादी रघु जी के नाम पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगनेवाले को अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया आरोपी अभिषेक शहदेव है. बीटेक करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो अभिषेक ने फोन से धमकी देकर पैसे बनाने का प्लान बनाया.
लगातार फोन पर दे रहा था धमकी
अभिषेक सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मेट्रो गली का रहने वाला है. अभिषेक बीटेक करने के बाद नौकरी की तलाश में था. नौकरी नहीं मिलने के बाद उसने प्लान बनाया की बड़े लोगों को फोन कर धमकी दी जाए और उनसे पैसा वसूला जाए. इसके लिए अभिषेक ने ही कॉल कर सुनील से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर वह पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी थी.
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां से शुरू की थी उज्ज्वला योजना, अब वहीं उठ रहा 'धुआं'
जान से मारने की धमकी
इस घटना के बाद भी उसने कई बार फोन कर धमकाया है और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. पहली बार 29 सितंबर की शाम चार बजकर 20 मिनट पर फोन किया था. इसके बार लगातार धमकी दे रहा था. परेशान होकर सुनील अरगोड़ा पुलिस के पास पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सुनील कुमार सिंह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: रांची में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज, फैंस में उत्साह
कॉल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने वाले नंबर का ब्योरा निकाला. नंबर दूसरे व्यक्ति के नाम से निकला. लेकिन पुलिस ने लोकेशन और तकनीकी सेल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि रुपए कमाने की लालच में उसने रंगदारी मांगी थी, ताकि कुछ पैसा मिल जाए. पुलिस इस रंगदारी में शामिल अन्य साथियों का भी पता लगा रही है.