रांचीः Novel Coronavirus के नए Omicron Variant संक्रमितों की संख्या देश में बढ़ने लगी है. तेजी से फैलने वाले इस वैरिएंट को लेकर लोगों में खौफ भी बढ़ा है. ऐसे में इन दिनों राजधानी रांची सहित राज्य भर के कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लेने आने वालों की संख्या तेजी आई है. कुछ दिन पहले तक रांची सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर गिनती के लोग वैक्सीन के लिए पहुंच रहे थे. लेकिन अब यहां का नजारा ही बदला-बदला है, लोग बड़ी संख्या में सुबह से ही कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. पहले रेजिस्ट्रेशन और फिर वैक्सीनेशन लगवाकर ही घर लौट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कैसे होगा कोरोना मुक्त झारखंड! 79 लाख लोगों ने अब तक नहीं लिया पहला डोज
रांची के कुसई कॉलोनी और डिबडीह से आईं मंजू और सुनीता ऐसी ही महिलाएं हैं. जिन्होंने पहला डोज तो महीनों पहले लिया था पर दूसरा डोज लेना जरूरी नहीं समझा. अब ओमीक्रोन वैरिएंट के खतरे की जानकारी के बाद वो दूसरा डोज लेने पहुंची हैं, ताकि इस नए वैरिएंट से बचाव हो सके. सदर अस्पताल और मंजू-सुनीता जैसी स्थिति लाखों लोगों की है. जिन्होंने या तो वैक्सीन ही नहीं लिया है या फिर दूसरा डोज लेना जरूरी नहीं समझा. लेकिन अब इस नए खतरे के मद्देनजर लोग किसी भी तरह वैक्सीन लेना चाहते हैं.
क्या कहते है मेडिकल अफसरसदर अस्पताल में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी और जिला स्तर पर कोरोना काल में टेस्टिंग का जिम्मा संभालने वाले डॉ. बिमलेश सिंह कहते हैं कि पिछले तीन चार दिनों में उनके सेंटर पर वैक्सीन लेने आने वालों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. यह ओमीक्रोन वैरिएंट के संभावित खतरे से खुद को बचाने के लिए हो सकता है. उन्होंने कहा कि अब यह कहा जा सकता है कि वैक्सीनेशन की जो रफ्तार राज्य में पकड़ी है वह राज्य की क्षमता से कम होने के बावजूद काफी बढ़िया है. यही स्पीड रही यो राज्य में जल्द ही सभी को कम से कम पहला डोज दे दिया जाएगा.
झारखंड में वैक्सीनेशन के आंकड़ेंझारखंड में 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले कुल 02 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से सिर्फ 01 करोड़ 41 लाख 65 हजार 931 लोगों को ही 05 दिसंबर की शाम तक वैक्सीन का पहला डोज दिया जा सका है. यानी 72 लाख 55 हजार 381 लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज ही नहीं लिया है. कुल आबादी का सिर्फ 83 लाख 48 हजार 143 लोगों ने ही दूसरा डोज लिया यानी 01 करोड़ 67 लाख 73 हजार 169 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है. ऐसे में ओमीक्रोन वैरिएंट के डर से ही सही पिछले कुछ दिनों से 01 लाख से अधिक की संख्या में लोगों को हर दिन इसी तरह वैक्सीन दिया जा रहा है. इसे और तेज करने की जरूरत है क्योंकि राज्य में हर दिन 03 लाख के करीब वैक्सीन देने की क्षमता है.