ETV Bharat / city

दवाई दोस्त को कोई राहत देने के मूड में नहीं है सरकार, संचालक ने दी राज्यभर में दुकान बंद करने की चेतावनी - रिम्स में जन औषधि केंद्र

रिम्स में मरीजों को जेनेरिक दवा (Generic Medicine) उपलब्ध कराने वाले दवाई दोस्त (Dawae Dost) को 20 अगस्त से बंद करने का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के बाद नाराज दवाई दोस्त के संचालक ने राज्यभर में दुकान बंद करने की चेतावनी दी है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स प्रबंधन ने भी यह साफ कर दिया है दवाई दोस्त को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

ETV Bharat
दवाई दोस्त
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:43 AM IST

रांची: रिम्स में सस्ती और ब्रांडेड जेनेरिक दवा (Generic Medicine) मरीजों को उपलब्ध कराने वाले दवाई दोस्त (Dawae Dost) को रिम्स और झारखंड सरकार से कोई राहत मिलता नहीं दिख रहा है. 20 अगस्त से रिम्स में दवाई दोस्त को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इससे नाराज दवाई दोस्त के संचालक ने राज्यभर में दवाई दोस्त को बंद करने की चेतावनी दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, रिम्स प्रबंधन और सत्ताधारी दल जेएमएम ने जो बयान दिया है उससे साफ हो गया है कि दवाई दोस्त को कोई नहीं मिलने वाली है.

इसे भी पढ़ें: दवाई दोस्त को बंद करने पर रिम्स निदेशक ने दिया जवाब, कहा- 2016 तक ही दुकान चलाने की थी अनुमति

बिना सहमति के चल रहा था दवाई दोस्त- रिम्स प्रबंधन

रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने कहा कि बिना रिम्स के जीबी से पारित कराए यह संभव नहीं है कि दवाई दोस्त को यहां चलने दिया जाए. उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमंदों को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत फार्मेसी खोला जा रहा है.

दवाई दोस्त को नहीं मिलेगी राहत



किसी की धमकी से नहीं बदल सकता नियम और कायदे

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार नियम और कायदे के आधार पर काम करती है. सिर्फ कोई संस्था किसी बात को लेकर धमकी दे दे तो नियम और कायदे नहीं बदल जाते. वहीं जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दवाई दोस्त के संचालक की ओर से सभी दुकानों को बंद कर देने की धमकी पर कहा कि सरकार नियम के अनुसार ही फैसला लेगी.

इसे भी पढ़ें: रिम्स में अब नहीं मिलेगा 'दवाई दोस्त', एक माह में टूट जाएगा नाता



जनता चाहती है सस्ती दवा खरीदना

दवाई दोस्त रिम्स में 1500 से ज्यादा तरह की ब्रांडेड दवा 85 % डिस्काउंट पर उपलब्ध कराती है, जिसका लाभ गरीबों को मिलता है. इसलिए जनता चाहती है कि यह चलता रहे. रिम्स प्रबंधन भले की जन औषधि केंद्र के तहत फार्मेसी खोलनी की बात कहे, लेकिन हकीकत यह है कि वहां दवाएं सीमित मात्रा में ही उपलब्ध रहती है.

रांची: रिम्स में सस्ती और ब्रांडेड जेनेरिक दवा (Generic Medicine) मरीजों को उपलब्ध कराने वाले दवाई दोस्त (Dawae Dost) को रिम्स और झारखंड सरकार से कोई राहत मिलता नहीं दिख रहा है. 20 अगस्त से रिम्स में दवाई दोस्त को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इससे नाराज दवाई दोस्त के संचालक ने राज्यभर में दवाई दोस्त को बंद करने की चेतावनी दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, रिम्स प्रबंधन और सत्ताधारी दल जेएमएम ने जो बयान दिया है उससे साफ हो गया है कि दवाई दोस्त को कोई नहीं मिलने वाली है.

इसे भी पढ़ें: दवाई दोस्त को बंद करने पर रिम्स निदेशक ने दिया जवाब, कहा- 2016 तक ही दुकान चलाने की थी अनुमति

बिना सहमति के चल रहा था दवाई दोस्त- रिम्स प्रबंधन

रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने कहा कि बिना रिम्स के जीबी से पारित कराए यह संभव नहीं है कि दवाई दोस्त को यहां चलने दिया जाए. उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमंदों को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत फार्मेसी खोला जा रहा है.

दवाई दोस्त को नहीं मिलेगी राहत



किसी की धमकी से नहीं बदल सकता नियम और कायदे

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार नियम और कायदे के आधार पर काम करती है. सिर्फ कोई संस्था किसी बात को लेकर धमकी दे दे तो नियम और कायदे नहीं बदल जाते. वहीं जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दवाई दोस्त के संचालक की ओर से सभी दुकानों को बंद कर देने की धमकी पर कहा कि सरकार नियम के अनुसार ही फैसला लेगी.

इसे भी पढ़ें: रिम्स में अब नहीं मिलेगा 'दवाई दोस्त', एक माह में टूट जाएगा नाता



जनता चाहती है सस्ती दवा खरीदना

दवाई दोस्त रिम्स में 1500 से ज्यादा तरह की ब्रांडेड दवा 85 % डिस्काउंट पर उपलब्ध कराती है, जिसका लाभ गरीबों को मिलता है. इसलिए जनता चाहती है कि यह चलता रहे. रिम्स प्रबंधन भले की जन औषधि केंद्र के तहत फार्मेसी खोलनी की बात कहे, लेकिन हकीकत यह है कि वहां दवाएं सीमित मात्रा में ही उपलब्ध रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.