गिरिडीह: नव वर्ष 2025 के मौके पर हेमंत सोरेन सरकार में नगर विकास, आवास, उच्च सह तकनीकी शिक्षा, पर्यटन-कला और युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के आलोक में जनता को उनके जन प्रतिनिधित्व का अधिकार देने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार प्रतिबद्ध है. तमाम अड़चनों को दूर करते हुए हम निकाय के चुनाव की दिशा में बढ़ेंगे. पूरी कोशिश है कि शहरी क्षेत्र में जनता की जो अपेक्षाएं हैं उनका पूरा करने का अवसर मिले और एक सुशासन नगरी प्रशासन में हम दिलवाने में कामयाब रहे.
इस वर्ष ही दिखेगा बुनियादी अंतर
इससे पहले बातचीत में मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस विश्वास की कसौटी पर हम खरा उतरना सबसे बड़ी चुनौती है. जनता की बहुत सारी अपेक्षाएं हैं और वैसी अपेक्षाएं हैं जो पिछले 24 वर्ष में आंशिक रूप से पूरी हो सकी थी. अबुआ राज का जो सपना हमारे लोगों ने देखा था, उसे मूर्त रूप देना आज भी चुनौती भरा काम है. लेकिन हम लोग इस बात के लिए भी दृढ़ संकल्पित है कि जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है और प्रचंड भरोसा जताया है हम लोग उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
नेशनल इंडिकेटर में सुधरेगा झारखंड का रैंक
सुदिव्य कुमार ने कहा कि अबुवा राज की परिकल्पना में समाज के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, सरकार की नीतियों को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेशनल इंडिकेटर में झारखंड जिस जगह पर है उसे जगह से बेहतर स्थान पर लाने की कोशिश होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें जो जवाबदेही सौंपी है उसमें गुणात्मक परिवर्तन की दिशा में हम लोग लगातार मेहनत करेंगे. पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष में ही पुराने झारखंड और 24 साल के इस युवा झारखंड में बुनियादी अंतर दिखेगा.
उच्च शिक्षा में बेहतर करेगा झारखंड
सुदिव्य कुमार ने कहा कि बतौर विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सर जेसी बोस विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, आरके महिला महाविद्यालय के विस्तारित कैंपस की आधारशिला रखी गई थी. क्योंकि मैं राज्य का उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हूं तो मेरी प्राथमिकताओं में गिरिडीह तो जरूर है लेकिन प्राथमिकताओं का दायरा बढ़ाकर पूरा राज्य हो चुका है. मेरे कांधे पर यह जवाबदेही है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड और बेहतर कर सके. मैं इस बात का यकीन दिलाता हूं कि पूरे राज्य की योजनाओं पर काम करते हुए गिरिडीह की योजना को प्राथमिकता देते हुए मैं यही चाहूंगा कि निर्माण में लगने वाले समय को कम करते हुए गिरिडीह के बच्चों को अपने जिले में अपनी यूनिवर्सिटी का फायदा जल्द से जल्द मिल सके.
ये भी पढ़ें:
बहुत जल्द होंगे नगर निकाय चुनाव, लिखी जाएगी विकास की नई गाथाः मंत्री सुदिव्य कुमार