- झारखंड समेत पूरे देश में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर चल रही है. आज सामूहिक रूप से गिरिजाघरों में लोग मिड नाइट सर्विस में भाग लेंगे...रात्रि 12 बजे प्रभु के आगमन का सेलीब्रेशन होगा. उसके बाद प्रभु का महा प्रसाद रोटी और दा खरस (अंगूर का रस) भक्तों के बीच वितरित किया जायेगा.
- आज झारखंड में मौसम में होगा बदलाव. उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाओं के बहाव में थोड़ी कमी आएगी. जिससे लोगों को कनकनी ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है. इसे लेकर जिला स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और वित्तीय स्थिति की समीक्षा बैठक आज रांची में होगी...बैठक में चिकित्सा और परामर्श पदाधिकारियों समेत जिला कार्यक्रम प्रबंधक व समन्वयक शामिल होंगे. इस बैठक कई अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी.
- झारखंड में 12वीं पास, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, डिग्री और पीजी डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरियां आई है. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी, दुमका कार्यालय ने स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन सभी पदों पर नौकरी के लिए आज तक कर सकते हैं आवेदन.
- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज चार दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश पहुंचेंगे. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने के बाद वह पहली बार अपने गृहनगर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम के मद्देनजर पोन्नावरम में पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केरल दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज आखिरी दिन है. आज कई कार्यक्रमों में राष्ट्रपति लेंगे हिस्सा. शाम तक पहुंचेंगे दिल्ली.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के कुमाऊं में जनसभा को करेंगे संबोधित. जनता को बताएंगे बीजेपी सरकार की उपलब्धियां. विपक्ष पर साधेंगे निशाना.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराग में जनसभा को करेंगे संबोधित. इस दौरान वो केंद्र और राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाएंगे.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी आज अयोध्या नगर स्थित जीआईसी ग्राउंड में आयोजित होने वाला आरोग्य आयुष मेले का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी इस मौके पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
- पंजाब के CM चन्नी की आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. लुधियाना ब्लास्ट पर दे सकते हैं बड़ी जानकारी. लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि और तीन अन्य घायल हो गए हैं.