रांची: सूबे में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने नया निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक, श्रमिकों को करीब एक हफ्ते के लिए जिले में ही क्वारेंटाइन किया जाएगा. स्टेशन पहुंचते ही उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रांची: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला दो युवक गिरफ्तार, 72 हजार में 4 इंजेक्शन का कर रहे थे सौदा
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 7 दिन बाद श्रमिकों की फिर से जांच की जाएगी. इसमें अगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें घर जाने की अनुमति होगी. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा.
बिना जांच जा रहे घर
दरअसल, पिछले एक महीने से देश के कई राज्यों से श्रमिक स्टेशन से सीधा अपने घर जा रहे हैं. स्टेशन पर जांच की व्यवस्था तो है, लेकिन आधे से ज्यादा लोग बिना जांच ही घर जा रहे हैं. अभी तक प्रशासन की तरफ से उनको क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था भी नहीं की गई. इस दौरान पॉजिटिव श्रमिक भी बिना किसी रोक-टोक के घर जा रहे हैं.