ETV Bharat / city

BJP-AJSU की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'दल मिले पर दिल नहीं' - सुदेश महतो

झारखंड में अपने सहयोगी दल आजसू को पहली दफा लोकसभा चुनाव में एक सीट देने के बाद बीजेपी ने आजसू के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. भाजपा कार्यालय में हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक मंच पर आकर यह ऐलान किया कि देश में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे साथ में प्रयास करेंगे.

BJP-AJSU का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Mar 17, 2019, 3:36 PM IST

रांची: 'दल मिले पर दिल नहीं' यह रांची में एनडीए की साझा प्रेसवार्ता में साफ-साफ दिखा. झारखंड में अपने सहयोगी दल आजसू को पहली दफा लोकसभा चुनाव में एक सीट देने के बाद बीजेपी ने आजसू के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

BJP-AJSU का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोनों दलों के विचार साथ नहीं दिखे

साथ बैठने के बाद भी दोनों दलों के विचार साथ नहीं दिखे. हां इतना जरूर था कि मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने का दावा बीजेपी और आजसू दोनों ने एक साथ जरूर किया. भाजपा और आजसू लोकसभा चुनाव में पहली बार गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव में पहली बार आजसू एनडीए में शामिल हुई है. गठबंधन में सब कुछ ठीक है यह दर्शाने के लिए भाजपा और आजसू ने रविवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

साझा प्रेसवार्ता
भाजपा कार्यालय में हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक मंच पर आकर यह ऐलान किया कि देश में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे साथ में प्रयास करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर एनडीए चुनाव लड़ेगी. जिसमें 13 सीट पर भाजपा और आजसू एक सीट पर अपना प्रत्याशी देगा. बता दें कि आजसू पार्टी गिरिडीह लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी उतारेगी.

सुदेश महतो ने दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब भी आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को देना पड़ा. दरअसल सरकार में रहते हुए भी आजसू ने सरकार की कई नीतियों का खुलकर विरोध किया था. स्थानीयता, भूमि अधिग्रहण बिल, सीएनटी एसपीटी एक्ट और झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ ही आजसू ने आवाज उठाई थी.

'आजसू जनहित के सभी मुद्दे आगे भी उठाती रहेगी'
हालांकि, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कहना है कि राज्य और केंद्र के मुद्दे अलग-अलग होते हैं. राज्य के जो मुद्दे हैं वह अभी भी कायम हैं. आजसू सरकार के सामने जनहित के सभी मुद्दे आगे भी उठाती रहेगी.

एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है
वहीं, दोनों दलों के नेताओं ने यह दर्शाने की भरपूर कोशिश की, कि सब कुछ ठीक है. लेकिन गिरिडीह सीट आजसू को देने के बाद वहां के सीटिंग भाजपा सांसद रविंद्र पांडेय ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आजसू में भी पार्टी के भीतर एक सीट लेकर समझौता करने को लेकर काफी विवाद है. आजसू पार्टी लोकसभा की तीन सीटों जिसमें हजारीबाग, रांची और गिरिडीह शामिल हैं, उस पर चुनाव को लेकर तैयारी कर रही थी, लेकिन गठबंधन होने के बाद उन्हें सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है.

ये भी पढ़े- 15 लाख रुपये की जेवर ले उड़े डकैत, बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

'दोनों पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मिलकर काम करेंगे'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए दोनों दल एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे. जिसमें हर स्तर पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मिलकर काम करेंगे.

रांची: 'दल मिले पर दिल नहीं' यह रांची में एनडीए की साझा प्रेसवार्ता में साफ-साफ दिखा. झारखंड में अपने सहयोगी दल आजसू को पहली दफा लोकसभा चुनाव में एक सीट देने के बाद बीजेपी ने आजसू के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

BJP-AJSU का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोनों दलों के विचार साथ नहीं दिखे

साथ बैठने के बाद भी दोनों दलों के विचार साथ नहीं दिखे. हां इतना जरूर था कि मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने का दावा बीजेपी और आजसू दोनों ने एक साथ जरूर किया. भाजपा और आजसू लोकसभा चुनाव में पहली बार गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव में पहली बार आजसू एनडीए में शामिल हुई है. गठबंधन में सब कुछ ठीक है यह दर्शाने के लिए भाजपा और आजसू ने रविवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

साझा प्रेसवार्ता
भाजपा कार्यालय में हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक मंच पर आकर यह ऐलान किया कि देश में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे साथ में प्रयास करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर एनडीए चुनाव लड़ेगी. जिसमें 13 सीट पर भाजपा और आजसू एक सीट पर अपना प्रत्याशी देगा. बता दें कि आजसू पार्टी गिरिडीह लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी उतारेगी.

सुदेश महतो ने दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब भी आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को देना पड़ा. दरअसल सरकार में रहते हुए भी आजसू ने सरकार की कई नीतियों का खुलकर विरोध किया था. स्थानीयता, भूमि अधिग्रहण बिल, सीएनटी एसपीटी एक्ट और झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ ही आजसू ने आवाज उठाई थी.

'आजसू जनहित के सभी मुद्दे आगे भी उठाती रहेगी'
हालांकि, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कहना है कि राज्य और केंद्र के मुद्दे अलग-अलग होते हैं. राज्य के जो मुद्दे हैं वह अभी भी कायम हैं. आजसू सरकार के सामने जनहित के सभी मुद्दे आगे भी उठाती रहेगी.

एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है
वहीं, दोनों दलों के नेताओं ने यह दर्शाने की भरपूर कोशिश की, कि सब कुछ ठीक है. लेकिन गिरिडीह सीट आजसू को देने के बाद वहां के सीटिंग भाजपा सांसद रविंद्र पांडेय ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आजसू में भी पार्टी के भीतर एक सीट लेकर समझौता करने को लेकर काफी विवाद है. आजसू पार्टी लोकसभा की तीन सीटों जिसमें हजारीबाग, रांची और गिरिडीह शामिल हैं, उस पर चुनाव को लेकर तैयारी कर रही थी, लेकिन गठबंधन होने के बाद उन्हें सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है.

ये भी पढ़े- 15 लाख रुपये की जेवर ले उड़े डकैत, बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

'दोनों पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मिलकर काम करेंगे'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए दोनों दल एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे. जिसमें हर स्तर पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मिलकर काम करेंगे.

Intro:' दल मिले पर दिल नहीं 'यह आज रांची में एनडीए गठबंधन की साझा प्रेस वार्ता में साफ - साफ दिखा। झारखंड में अपने सबसे बड़े सहयोगी दल आजसू को पहली दफा लोकसभा चुनाव में एक सीट देने के बाद बीजेपी ने आजसू के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ।साथ बैठने के बाद भी दोनों दलों के विचार साथ नहीं दिखे ।हां इतना जरूर था कि मोदी को एक एक बार फिर से पीएम बनाने का दावा बीजेपी और आजसू दोनों ने एक साथ जरूर किया।

भाजपा और आजसू लोकसभा चुनाव में पहली बार गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव में पहली बार आजसू एनडीए में शामिल हुई है। गठबंधन में सब कुछ ठीक है यह दर्शाने के लिए भाजपा और आजसू ने रविवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ।भाजपा कार्यालय में हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक मंच पर आकर यह ऐलान किया कि देश में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे साथ में प्रयास करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ेगी जिसमें 13 सीट पर भाजपा और आज एक सीट पर अपना प्रत्याशी देगा। गौरतलब है कि आजसू गिरिडीह लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी उतारेगा।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब भी आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को देना पड़ा ।दरअसल सरकार में रहते हुए भी आजसू ने सरकार की कई नीतियों का खुलकर विरोध किया था। स्थानीयता ,भूमि अधिग्रहण बिल, सीएनटी एसपीटी एक्ट और झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ ही आजसू ने आवाज उठाई थी। हालांकि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कहना है कि राज्य और केंद्र के मुद्दे अलग-अलग होते हैं ।राज्य के जो मुद्दे हैं वह अभी भी कायम हैं और आजसू सरकार के सामने जनहित के सभी मुद्दे आगे भी उठाती रहेगी।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों दलों के नेताओं ने यह दर्शाने की भरपूर कोशिश की ,कि सब कुछ ठीक है। लेकिन गिरिडीह सीट आजसू को देने के बाद वहां के सीटिंग भाजपा सांसद रविंद्र पांडे ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वहीं आजसू में भी पार्टी के भीतर एक सीट लेकर समझौता करने को लेकर काफी विवाद है। आजसू पार्टी लोकसभा के 3 सीटों जिसमें हजारीबाग ,रांची और गिरिडीह शामिल है ।उस पर चुनाव को लेकर तैयारी कर रही थी ।लेकिन गठबंधन होने के बाद उन्हें सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और आशु सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए दोनों दल एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे ।जिसमें हर स्तर पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मिलकर काम करेंगे।




Body:द


Conclusion:द
Last Updated : Mar 17, 2019, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.