ETV Bharat / city

नक्सली संगठन टीपीसी ने बिहार में भी किया संगठन का विस्तार, गिरफ्तार एरिया कमांडर बादल का खुलासा - police intelligence agency

झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी नक्सली संगठन टीपीसी की गतिविधियां बढ़ी हैं. संगठन ने बिहार के औरंगाबाद समेत दूसरे सीमावर्ती इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. पुलिस की खुफिया एजेंसी से यह सूचना मिली है.

Naxalite organization TPC expanded the organization in Bihar
टीपीसी ने बिहार में भी किया संगठन का विस्तार
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 2:32 AM IST

रांचीः झारखंड में एक्टिव नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी यानी टीपीसी की गतिविधियां बिहार में भी बढ़ी है. संगठन ने बिहार के औरंगाबाद समेत दूसरे सीमावर्ती इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. झारखंड पुलिस के खुफिया विभाग ने इस संबंध में सूचना पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराई है.

ये भी पढ़ें-बड़े काम का है 112 नंबर, बटन दबाते ही आप तक मदद के लिए पहुंच जाएगी पुलिस

झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच को जो सूचनाएं मिली हैं, उसके मुताबिक टीपीसी का एक बड़ा हथियारबंद दस्ता अभी बिहार के औरंगाबाद के तंडवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में सक्रिय है. झारखंड पुलिस ने इस मामले की जानकारी बिहार पुलिस को भी दी है.

एरिया कमांडर से हुई पूछताछ में भी हुआ खुलासा

टीपीसी के एरिया कमांडर राजेंद्र भूईंया उर्फ बादल को एसटीएफ और पलामू पुलिस ने रांची के रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर रिंगरोड साइड से गिरफ्तार किया. राजेंद्र के ऊपर संगठन ने पलामू के हुसैनाबाद, हैदरनगर और महुदंड एरिया की कमान सौंपी गई थी. राजेंद्र ने बताया उसके दस्ते के कई सशस्त्र कैडर औरंगाबाद में भी सक्रिय हैं. राजेंद्र ने पूछताछ में बिहार में संगठन के विस्तार की जानकारी भी पुलिस को दी है.

चतरा समेत कई जिलों में बैकफुट पर आयी है टीपीसी

टीपीसी संगठन झारखंड के कोयला क्षेत्र चतरा, हजारीबाग, पलामू और लातेहार में सक्रिय है. कोयला से लेवी वसूल कर कमाई करने वाली टीपीसी पर हाल के दिनों में एनआईए और पुलिस का शिकंजा कसा है. एनआईए पर शिकंजा कसने के बाद चतरा में जहां टीपीसी सर्वाधिक सक्रिय रही थी, अब बैकफुट पर है.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय एथलीट तृप्ति सिंह ने की CM हेमंत से मुलाकात, सीएम ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

एनआईए ने झारखंड में सबसे अधिक अब तक टीपीसी के नक्सलियों पर ही कार्रवाई की है. यह संगठन खौफ के बल पर करोड़ों रुपए की उगाही कर चुका है. जानकारी के अनुसार झारखंड के चतरा जिले में इस संगठन का वर्चस्व है. हालांकि एनआईए के हाथ में टेरर फंडिंग का मामला आने के बाद इस संगठन के ऊपर कई बड़ी कार्रवाई की गई है.

सीमावर्ती इलाकों में जल्द शुरू होगा अभियान

झारखंड और बिहार के सीमावर्ती जिलों में जल्द ही बड़ा नक्सल विरोधी अभियान शुरू होगा. सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय माओवादियों, टीपीसी नक्सलियों की सूची और उनके कार्यक्षेत्र बिहार-झारखंड पुलिस की ओर से आदान प्रदान की गई है. नक्सली दस्ते को टारगेट कर पुलिस यह अभियान शुरू करेगी. हाल में दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद पलामू, गढ़वा-औरंगाबाद, दुमका-गिरिडीह-जमुई, चतरा-गया-औरंगाबाद सीमा पर स्मॉल एक्शन टीम की तैनाती कर अभियान चलाने का फैसला लिया गया था.

रांचीः झारखंड में एक्टिव नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी यानी टीपीसी की गतिविधियां बिहार में भी बढ़ी है. संगठन ने बिहार के औरंगाबाद समेत दूसरे सीमावर्ती इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. झारखंड पुलिस के खुफिया विभाग ने इस संबंध में सूचना पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराई है.

ये भी पढ़ें-बड़े काम का है 112 नंबर, बटन दबाते ही आप तक मदद के लिए पहुंच जाएगी पुलिस

झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच को जो सूचनाएं मिली हैं, उसके मुताबिक टीपीसी का एक बड़ा हथियारबंद दस्ता अभी बिहार के औरंगाबाद के तंडवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में सक्रिय है. झारखंड पुलिस ने इस मामले की जानकारी बिहार पुलिस को भी दी है.

एरिया कमांडर से हुई पूछताछ में भी हुआ खुलासा

टीपीसी के एरिया कमांडर राजेंद्र भूईंया उर्फ बादल को एसटीएफ और पलामू पुलिस ने रांची के रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर रिंगरोड साइड से गिरफ्तार किया. राजेंद्र के ऊपर संगठन ने पलामू के हुसैनाबाद, हैदरनगर और महुदंड एरिया की कमान सौंपी गई थी. राजेंद्र ने बताया उसके दस्ते के कई सशस्त्र कैडर औरंगाबाद में भी सक्रिय हैं. राजेंद्र ने पूछताछ में बिहार में संगठन के विस्तार की जानकारी भी पुलिस को दी है.

चतरा समेत कई जिलों में बैकफुट पर आयी है टीपीसी

टीपीसी संगठन झारखंड के कोयला क्षेत्र चतरा, हजारीबाग, पलामू और लातेहार में सक्रिय है. कोयला से लेवी वसूल कर कमाई करने वाली टीपीसी पर हाल के दिनों में एनआईए और पुलिस का शिकंजा कसा है. एनआईए पर शिकंजा कसने के बाद चतरा में जहां टीपीसी सर्वाधिक सक्रिय रही थी, अब बैकफुट पर है.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय एथलीट तृप्ति सिंह ने की CM हेमंत से मुलाकात, सीएम ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

एनआईए ने झारखंड में सबसे अधिक अब तक टीपीसी के नक्सलियों पर ही कार्रवाई की है. यह संगठन खौफ के बल पर करोड़ों रुपए की उगाही कर चुका है. जानकारी के अनुसार झारखंड के चतरा जिले में इस संगठन का वर्चस्व है. हालांकि एनआईए के हाथ में टेरर फंडिंग का मामला आने के बाद इस संगठन के ऊपर कई बड़ी कार्रवाई की गई है.

सीमावर्ती इलाकों में जल्द शुरू होगा अभियान

झारखंड और बिहार के सीमावर्ती जिलों में जल्द ही बड़ा नक्सल विरोधी अभियान शुरू होगा. सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय माओवादियों, टीपीसी नक्सलियों की सूची और उनके कार्यक्षेत्र बिहार-झारखंड पुलिस की ओर से आदान प्रदान की गई है. नक्सली दस्ते को टारगेट कर पुलिस यह अभियान शुरू करेगी. हाल में दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद पलामू, गढ़वा-औरंगाबाद, दुमका-गिरिडीह-जमुई, चतरा-गया-औरंगाबाद सीमा पर स्मॉल एक्शन टीम की तैनाती कर अभियान चलाने का फैसला लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.