ETV Bharat / city

एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद जी का घोड़ा 'चेतक' बना झारखंड जगुआर का मेहमान, सरेंडर की दे रहा है प्रेरणा - Jharkhand Jaguar

एक करोड़ के माओवादी नेता अरविंद जी (Maoist leader Arvind ji) का घोड़ा चेतक झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) में नई जिंदगी जी रहा है. पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान बूढ़ा पहाड़ से चेतक के साथ-साथ एक दर्जन घोड़े पुलिस ने बरामद किए थे. काफी खराब हालत में मिले इन घोड़ों को झारखंड जगुआर ने बेहतर जिंदगी दी है. अब ये घोड़े नक्सलियों को सरेंडर की प्रेरणा दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 5:46 PM IST

रांची: एक करोड़ के इनामी माओवादी नेता अरविंद जी (Maoist leader Arvind ji) के जंगलों में खास साथी चेतक को, झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) ने नई जिंदगी दी है. हम बात कर रहे हैं एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद जी के घोड़े चेतक की. मौत के पड़ाव तक पहुंच चुका चेतक अब नई जिंदगी पा चुका है और झारखंड जगुवार में रहकर संदेश दे रहा है कि जंगल छोड़कर नक्सली मुख्यधारा में जुड़े.

ये भी पढ़ें:- गैर इनामी नक्सली को भी आत्मसमर्पण पर मिलेंगे लाभ, पलामू पुलिस कर रही पहल


बीहड़ो में होता है घोड़े का प्रयोग: साल 2018 में पुलिस के जोरदार अभियान से घबराकर अरविंद जी का पूरा दस्ता बूढ़ा पहाड़ के बीहड़ों से भागने को मजबूर हो गया था. 2018 के अप्रैल महीने में बीमारी से अरविंद जी की मौत हो गई. अरविंद जी माओवादियों के पोलित ब्यूरो के मेंबर थे उन पर झारखंड सरकार ने एक करोड़ का इनाम घोषित कर रखा था. अरविंद जी की उम्र काफी अधिक हो गई थी इस वजह से उनके साथी उन्हें जंगलों और बीहड़ों में भ्रमण करने के लिए चेतक नाम के घोड़े का इस्तेमाल करते थे. चेतक जैसे एक दर्जन से अधिक घोड़ों का प्रयोग बूढ़ा पहाड़ के बीहड़ों में नक्सली करते थे. इनका प्रयोग नक्सलियों के वैसे नेता जिनकी उम्र ज्यादा हो गई थी उन्हें बिठा कर जंगल के रास्तों में चलने के लिए अपने टेंट से लेकर दूसरे समान ढोने के लिए किया करते थे.

देखें वीडियो
20 अप्रैल को हुई थी अरविंद की मौत: माओवादियों के थिंक टैंक माने जाने वाले एक करोड़ के इनामी अरविंद जी का पूरा जीवन बूढ़ा पहाड़ (Budha pahad) के बीहड़ो में ही बीता. 20 अप्रैल 2018 को लंबी बीमारी के बाद अरविंद जी की मौत बूढ़ा पहाड़ पर ही हो गई थी. अरविंद की मौत के बाद बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों की पकड़ बेहद कमजोर हो गई। इसी बीच झारखंड पुलिस का अभियान भी बूढ़ा पहाड़ को लेकर काफी तेज हो गया नतीजा अपने सबसे सुरक्षित माने जाने वाले गढ़ से माओवादियों को भागना पड़ा. चेतक सहित एक दर्जन घोड़े मिले थे: पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान बूढ़ा पहाड़ से चेतक के साथ-साथ एक दर्जन घोड़े पुलिस ने बरामद किए थे, इनका प्रयोग जंगल और पहाड़ों में सामान और आदमी ढोने के लिए माओवादी किया करते थे. ऑपरेशन से घबराकर नक्सली भाग चुके थे लेकिन उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले यह निरीह पशु जंगल में ही मरने की स्थिति में आ चुके थे. बाद में इन्हें रेस्क्यू करके गारू थाने में रखा गया. इसी बीच इस पर झारखंड जगुआर के अधिकारियों की नजर पड़ी, क्योंकि उचित देखभाल के अभाव में सभी घोड़ों की स्थिति खराब हो रही थी इसी वजह से पहले फेज में चेतक सहित चार को झारखंड जगुआर के कैंप लाया गया. झारखंड जगुआर के कैंप में ना तो घास की कमी है और ना ही चारे की ,साथ ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने की वजह से चेतक और उसके बाकी साथी जल्द स्वस्थ हो गए. आज स्थिति यह है कि चेतक और उसके साथी जगुआर कैंपस में फर्राटे के साथ दौड़ लगा रहा है.

ये भी पढ़ें:- रांची में दशम फॉल इलाके से तीन नक्सली गिरफ्तार, लेवी के लिए जा रहे थे कीताबेड़ा


जानवरों का देखभाल: झारखंड पुलिस के आईजी अभियान (IG campaign of Jharkhand Police) अमोल वी होमकर जिनके ऊपर झारखंड जगुआर की भी जिम्मेवारी है, उनकी पहल पर चेतक को जंगल से रेस्क्यू कर जगुआर कैंपस में लाया गया है. आईजी अभियान के अनुसार झारखंड पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि उनके लिए जानवर भी महत्वपूर्ण है. बेवजह वे किसी की भी जान जाने नहीं देंगे. यह तो नक्सलियों के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले जानवर हैं जिनकी जान बचाने के लिए उन्हें घनघोर जंगलों से निकालकर जगुआर लाया गया है. नक्सली संगठनों को इससे सबक लेते हुए आत्मसमर्पण के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि जब पुलिस उनके जानवरों को पाल पोस सकती है तो फिर इतना बेहतरीन आत्मसमर्पण नीति का फायदा नक्सली कैडरों को जरूर उठाना चाहिए.

चेतक घोड़ा के लिए खूब मेहनत करते है ट्रेनर: चेतक के अलावा फिलहाल दो और घोड़ों को झारखंड जगुआर के कैंपस में रखा गया है, इनकी संख्या जल्दी 12 हो जाएगी क्योंकि आठ और घोड़ों को जंगलों से रेस्क्यू किया गया है. जिनका फिलहाल इलाज किया जा रहा है. फिलहाल चेतक और उनके साथियों को झारखंड जगुआर के प्रशिक्षित हैंडलर की जिम्मेवारी में रखा गया है. यहां इन्हें ट्रेंड भी किया जा रहा है साथ ही इनके खाने पीने और स्वास्थ्य बेहतर ध्यान भी रखा जा रहा है ट्रेनर बताते हैं कि जब यह घोड़े झारखंड जगुआर के कैंपस में आए थे तब उनकी हड्डियां दिखा करती थी.

रांची: एक करोड़ के इनामी माओवादी नेता अरविंद जी (Maoist leader Arvind ji) के जंगलों में खास साथी चेतक को, झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) ने नई जिंदगी दी है. हम बात कर रहे हैं एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद जी के घोड़े चेतक की. मौत के पड़ाव तक पहुंच चुका चेतक अब नई जिंदगी पा चुका है और झारखंड जगुवार में रहकर संदेश दे रहा है कि जंगल छोड़कर नक्सली मुख्यधारा में जुड़े.

ये भी पढ़ें:- गैर इनामी नक्सली को भी आत्मसमर्पण पर मिलेंगे लाभ, पलामू पुलिस कर रही पहल


बीहड़ो में होता है घोड़े का प्रयोग: साल 2018 में पुलिस के जोरदार अभियान से घबराकर अरविंद जी का पूरा दस्ता बूढ़ा पहाड़ के बीहड़ों से भागने को मजबूर हो गया था. 2018 के अप्रैल महीने में बीमारी से अरविंद जी की मौत हो गई. अरविंद जी माओवादियों के पोलित ब्यूरो के मेंबर थे उन पर झारखंड सरकार ने एक करोड़ का इनाम घोषित कर रखा था. अरविंद जी की उम्र काफी अधिक हो गई थी इस वजह से उनके साथी उन्हें जंगलों और बीहड़ों में भ्रमण करने के लिए चेतक नाम के घोड़े का इस्तेमाल करते थे. चेतक जैसे एक दर्जन से अधिक घोड़ों का प्रयोग बूढ़ा पहाड़ के बीहड़ों में नक्सली करते थे. इनका प्रयोग नक्सलियों के वैसे नेता जिनकी उम्र ज्यादा हो गई थी उन्हें बिठा कर जंगल के रास्तों में चलने के लिए अपने टेंट से लेकर दूसरे समान ढोने के लिए किया करते थे.

देखें वीडियो
20 अप्रैल को हुई थी अरविंद की मौत: माओवादियों के थिंक टैंक माने जाने वाले एक करोड़ के इनामी अरविंद जी का पूरा जीवन बूढ़ा पहाड़ (Budha pahad) के बीहड़ो में ही बीता. 20 अप्रैल 2018 को लंबी बीमारी के बाद अरविंद जी की मौत बूढ़ा पहाड़ पर ही हो गई थी. अरविंद की मौत के बाद बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों की पकड़ बेहद कमजोर हो गई। इसी बीच झारखंड पुलिस का अभियान भी बूढ़ा पहाड़ को लेकर काफी तेज हो गया नतीजा अपने सबसे सुरक्षित माने जाने वाले गढ़ से माओवादियों को भागना पड़ा. चेतक सहित एक दर्जन घोड़े मिले थे: पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान बूढ़ा पहाड़ से चेतक के साथ-साथ एक दर्जन घोड़े पुलिस ने बरामद किए थे, इनका प्रयोग जंगल और पहाड़ों में सामान और आदमी ढोने के लिए माओवादी किया करते थे. ऑपरेशन से घबराकर नक्सली भाग चुके थे लेकिन उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले यह निरीह पशु जंगल में ही मरने की स्थिति में आ चुके थे. बाद में इन्हें रेस्क्यू करके गारू थाने में रखा गया. इसी बीच इस पर झारखंड जगुआर के अधिकारियों की नजर पड़ी, क्योंकि उचित देखभाल के अभाव में सभी घोड़ों की स्थिति खराब हो रही थी इसी वजह से पहले फेज में चेतक सहित चार को झारखंड जगुआर के कैंप लाया गया. झारखंड जगुआर के कैंप में ना तो घास की कमी है और ना ही चारे की ,साथ ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने की वजह से चेतक और उसके बाकी साथी जल्द स्वस्थ हो गए. आज स्थिति यह है कि चेतक और उसके साथी जगुआर कैंपस में फर्राटे के साथ दौड़ लगा रहा है.

ये भी पढ़ें:- रांची में दशम फॉल इलाके से तीन नक्सली गिरफ्तार, लेवी के लिए जा रहे थे कीताबेड़ा


जानवरों का देखभाल: झारखंड पुलिस के आईजी अभियान (IG campaign of Jharkhand Police) अमोल वी होमकर जिनके ऊपर झारखंड जगुआर की भी जिम्मेवारी है, उनकी पहल पर चेतक को जंगल से रेस्क्यू कर जगुआर कैंपस में लाया गया है. आईजी अभियान के अनुसार झारखंड पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि उनके लिए जानवर भी महत्वपूर्ण है. बेवजह वे किसी की भी जान जाने नहीं देंगे. यह तो नक्सलियों के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले जानवर हैं जिनकी जान बचाने के लिए उन्हें घनघोर जंगलों से निकालकर जगुआर लाया गया है. नक्सली संगठनों को इससे सबक लेते हुए आत्मसमर्पण के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि जब पुलिस उनके जानवरों को पाल पोस सकती है तो फिर इतना बेहतरीन आत्मसमर्पण नीति का फायदा नक्सली कैडरों को जरूर उठाना चाहिए.

चेतक घोड़ा के लिए खूब मेहनत करते है ट्रेनर: चेतक के अलावा फिलहाल दो और घोड़ों को झारखंड जगुआर के कैंपस में रखा गया है, इनकी संख्या जल्दी 12 हो जाएगी क्योंकि आठ और घोड़ों को जंगलों से रेस्क्यू किया गया है. जिनका फिलहाल इलाज किया जा रहा है. फिलहाल चेतक और उनके साथियों को झारखंड जगुआर के प्रशिक्षित हैंडलर की जिम्मेवारी में रखा गया है. यहां इन्हें ट्रेंड भी किया जा रहा है साथ ही इनके खाने पीने और स्वास्थ्य बेहतर ध्यान भी रखा जा रहा है ट्रेनर बताते हैं कि जब यह घोड़े झारखंड जगुआर के कैंपस में आए थे तब उनकी हड्डियां दिखा करती थी.

Last Updated : Aug 13, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.