रांची: सरना धर्म कोड की मांग को लेकर राष्ट्रीय आदिवासी इंडीजीनस धर्म समन्वय समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान अलग सरना धर्म कोड की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा.
मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए पृथक ट्राइबल कॉलम (जिसे झारखंड में सरना कोड, धरम कोड के नाम से जानते हैं) आवंटित कराने को लेकर राज्य सरकार से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है. लंबे समय से अपनी अलग सरना धर्म कोड की मांग पर आदिवासी समाज सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा से 4 युवकों का अपहरण, मांगी गई 80 लाख की फिरौती
अलग धर्म कोर्ड की मांग
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आदिवासी समाज के लोगों ने मानव श्रृंखला बनाया. लेकिन सदन के अंदर सरना धर्म कोड का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया. लिहाजा एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर होने वाले जनगणना में अलग धर्म कोर्ड की मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल में अरविंद उरांव, राजकुमार कुंजाम, सर्जन हांसदा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, अजय टोप्पो और संजय महली उपस्थित थे.