नई दिल्ली, रांची: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए झारखंड तैयार नहीं था. अचानक से इस वायरस ने झारखंड में दस्तक दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है.
'झारखंड को 20, 000 करोड़ की मदद दें'
इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में वेंटिलेटर, मास्क, PPE किट, टेस्टिंग किट, सेनेटाइजर की कमी है. PM मोदी से आग्रह है कि इन सब चीजों को मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि झारखंड की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है. इस संकट के दौर में पीएम मोदी से आग्रह करता हूं कि झारखंड को 20, 000 करोड़ की मदद दें. झारखंड के लाखों मजदूर कोरोना लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन राज्यों में उन लोगों के साथ मारपीट की जा रही है, सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. PM मोदी से अपील है कि वैसे मजदूरों के बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपए डलवाएं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, परिवार के सभी सदस्य भी हैं पॉजिटिव
'जितना संभव हो सके उतनी मदद'
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड पिछड़ा राज्य है. एक बार संक्रमण तेजी से फैलने लगा तब हालात बेकाबू हो जाएंगे. कई लोगों की मौत हो जाएगी, इसलिए झारखंड को तुरंत मदद मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे विधायक के साथ खुद डॉक्टर भी हैं और जितना संभव हो सके उतनी मदद लोगों को कर रहे हैं.