रांची: झारखंड विकास मोर्चा के मांडर विधायक बंधु तिर्की ने जेएनयू में हुई घटना पर चिंता जाहिर की है. शनिवार को जेएनयू के छात्रों ने बंधु तिर्की से उनके बनहोरा स्थित आवास में मुलाकात भी की है, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर वहां के छात्र-छात्राओं से मुलाकात करने की मंशा जाहिर की है.
विधायक बंधु तिर्की ने जेएनयू के छात्रों से मुलाकात के बाद कहा कि वहां की घटना काफी गंभीर मामला बना हुआ है. इसको लेकर वह राज्य के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जल्द दिल्ली भी जाएंगे, जहां छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात करेंगे ताकि सारी बातों को विस्तृत रूप से जान सके. उन्होंने कहा कि देश के लिए जेएनयू का मसला चुनौती और चिंता का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन, शुभकामनाओं का तांता
बता दें कि जेएनयू कैंपस में पिछले दिनों कथित रूप से छात्रों पर नकाबपोश द्वारा हमला किया गया था, जिसके बाद जांच में कुछ छात्रों को चिन्हित भी किया गया है. इसके बाद मामला और गरमा गया है. इस घटना के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन का भी दौर जारी है.