रांची: कोरोना से संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. चेन्नई से आई डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. उन्हें ईसीएमओ डिवाइस के सपोर्ट पर रखा गया है. यह एक तरीके का लाइफ सपोर्ट सिस्टम ही है. इस डिवाइस के जरिए मरीज के शरीर में ऑक्सीजन लेबल मेंटेन किया जाता है.
वहीं, झारखंड के राजनीतिक दलों के नेताओं का मेडिका पहुंचने का सिलसिला जारी है. गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी मेडिका पहुंचे और शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से बात की. दोनों नेताओं ने बताया कि शिक्षा मंत्री को चेन्नई शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्दी ठीक हो जाए.
ये भी पढ़ें: चतरा: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में महिला को मारी गोली, हुई मौत
अब सवाल है कि क्या मंत्री जगन्नाथ महतो को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई शिफ्ट किया जाएगा. हेल्थ रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर तय करेंगे कि उन्हें चेन्नई के लिए कब शिफ्ट करना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रविवार की रात झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी आए थे. मेडिका अस्पताल के बाहर मंत्री जगरनाथ महतो के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है.