रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस में अब एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को पूरी तरह से लागू किया जाएगा. साथ ही जिला अध्यक्ष, मोर्चा, प्रकोष्ठ समस्या सुनाने की जगह लोगों की समस्या सुनकर समाधान की दिशा में काम करेंगे. इसको लेकर सभी ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के समक्ष सहमति जताई है.
इसे भी पढ़ें- जन मुद्दों को लेकर अधिकारियों से पहले आग्रह फिर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस: राजेश ठाकुर
राजधानी रांची के कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में जिला अध्यक्षों के बाद पार्टी के विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक की. उन्होंने अग्रणी मोर्चा संगठन और विभाग के अध्यक्षों की बातों को सुनने के बाद निर्देश दिए है कि सभी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे.
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शायरी के अंदाज में कहा कि खुदी को कर बुलंद इतना की खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है, संगठन आपसी तालमेल के साथ ऐसा काम करे कि देखने वाला भी उनकी सराहना करने से ना चूके. उन्होंने कहा कि अग्रणी मोर्चा संगठन और विभाग कांग्रेस पार्टी की अनुसांगिक इकाई है और एक दूसरे के पूरक हैं. सभी साथ मिलकर समन्वय के साथ कांग्रेस परिवार को मजबूती देंगे और समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए काम करेंगे.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों को पूरा करने की बात संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं खुशी की लहर है और सभी एक जुटता के साथ काम करने के लिए तैयार है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी संगठन की मजबूती की दिशा में एकजुट होकर काम करने की बात प्रदेश अध्यक्ष के साथ दोहराई है.
इस बैठक में अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष और विभाग के चेयरमैन की बैठक में पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर और मोर्चा संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.