रांची: भारत निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजधानी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. बैठक के दौरान जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षक से उप चुनाव आयुक्त ने चुनाव को लेकर अब तक की हुई तैयारियों की समीक्षा भी की.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही चुनाव के दौरान मतदान हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम भी चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम ने जमशेदजी को दी श्रद्धांजलि, कहा- शहर को और बेहतर बनाना है
दिए गए निर्देश
इस दौरान उपचुनाव आयुक्त द्वारा सभी उपायुक्तों को मतदान के पहले और उसके बाद और मतगणना के दौरान एवीएम के मेंटेनेंस और ट्रांसपोर्टेशन के संबंध में लागू बेसिक प्रोटोकॉल का सख्त पालन करने का निर्देश दिया गया. सभी जिलों के एसपी को उनके इलाकों में गैर जमानती वारंट से संबंधित मामलों के निस्तारण का भी निर्देश दिया गया है.