रांची: शहर की मेयर आशा लाकड़ा ने मंगलवार सुबह मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान सहायक पुलिस कर्मियों ने मैदान की गंदगी की सफाई के लिए योगदान देने की बात कही, जिस पर निगम की ओर से झाड़ू मुहैया कराया गया और सफाई अभियान चलाई गई.
इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मी संविदा के आधार पर रखे गए थे और 31 अगस्त को इनका संविदा समाप्त हो गया है, लेकिन इन्हें आगे रेगुलर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति तत्परता दिखाई और मोरहाबादी मैदान में गंदगी फैलने पर सफाई अभियान चलाए जाने की अपनी मंशा जाहिर की. इसको लेकर निगम की ओर से सफाई के लिए झाड़ू मुहैया कराया गया है. मेयर ने कहा कि जब तक यह धरना पर रहेंगे तब तक नगर निगम इन के लिए सारी व्यवस्था मुहैया कराती रहेगी. इसके साथ ही सरकार से मांग भी करेगी कि इन्हें रेगुलर किया जाए.
मेयर ने कहा कि बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की है. ऐसे में मॉनसून सत्र में भी यह मुद्दा उठेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि रघुवर सरकार ने सहायक पुलिस कर्मियों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन हेमंत सरकार जबरदस्ती रोजगार छिनने में लगी हुई है.
ये भी पढे़ं: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे
उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं न कहीं सरकार की कथनी और करनी का असली चेहरा दिखाई दे रहा है. हेमंत सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बात करती है. धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को स्थाई करने की ताकत नहीं है तो कम से कम इनकी संविदा के आधार पर ही कार्यकाल को बढ़ा दिया जाना चाहिए और वरीयता के आधार पर इन्हें रेगुलर कर दिया जाना चाहिए. क्योंकि इन्हें ट्रेनिंग भी दिया गया है और इनसे काम भी लिया गया है. झारखंड को सेवा देने के लिए यह पूरी तरह से परिपूर्ण हैं. ऐसे में इनकी पुनः संविदा अवधि बढ़ा देनी चाहिए.