ETV Bharat / city

मेयर आशा लकड़ा ने आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से की मुलाकात, सरकार से की रेगुलर करने की मांग

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. मेयर ने पुलिस कर्मियों को झाड़ू मुहैया कराया है ताकि वो साफ-सफाई का ख्याल रख सके. वहीं, मेयर ने कहा कि वो सरकार से मांग करती हैं कि सहायक पुलिस कर्मियों को रेगुलर किया जाए.

Mayor Asha Lakra meets agitated police in ranchi
रांची की मेयर आशा लकड़ा
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 12:36 PM IST

रांची: शहर की मेयर आशा लाकड़ा ने मंगलवार सुबह मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान सहायक पुलिस कर्मियों ने मैदान की गंदगी की सफाई के लिए योगदान देने की बात कही, जिस पर निगम की ओर से झाड़ू मुहैया कराया गया और सफाई अभियान चलाई गई.

मेयर आशा लकड़ा का बयान

इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मी संविदा के आधार पर रखे गए थे और 31 अगस्त को इनका संविदा समाप्त हो गया है, लेकिन इन्हें आगे रेगुलर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति तत्परता दिखाई और मोरहाबादी मैदान में गंदगी फैलने पर सफाई अभियान चलाए जाने की अपनी मंशा जाहिर की. इसको लेकर निगम की ओर से सफाई के लिए झाड़ू मुहैया कराया गया है. मेयर ने कहा कि जब तक यह धरना पर रहेंगे तब तक नगर निगम इन के लिए सारी व्यवस्था मुहैया कराती रहेगी. इसके साथ ही सरकार से मांग भी करेगी कि इन्हें रेगुलर किया जाए.

मेयर ने कहा कि बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की है. ऐसे में मॉनसून सत्र में भी यह मुद्दा उठेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि रघुवर सरकार ने सहायक पुलिस कर्मियों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन हेमंत सरकार जबरदस्ती रोजगार छिनने में लगी हुई है.

ये भी पढे़ं: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे

उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं न कहीं सरकार की कथनी और करनी का असली चेहरा दिखाई दे रहा है. हेमंत सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बात करती है. धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को स्थाई करने की ताकत नहीं है तो कम से कम इनकी संविदा के आधार पर ही कार्यकाल को बढ़ा दिया जाना चाहिए और वरीयता के आधार पर इन्हें रेगुलर कर दिया जाना चाहिए. क्योंकि इन्हें ट्रेनिंग भी दिया गया है और इनसे काम भी लिया गया है. झारखंड को सेवा देने के लिए यह पूरी तरह से परिपूर्ण हैं. ऐसे में इनकी पुनः संविदा अवधि बढ़ा देनी चाहिए.

रांची: शहर की मेयर आशा लाकड़ा ने मंगलवार सुबह मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान सहायक पुलिस कर्मियों ने मैदान की गंदगी की सफाई के लिए योगदान देने की बात कही, जिस पर निगम की ओर से झाड़ू मुहैया कराया गया और सफाई अभियान चलाई गई.

मेयर आशा लकड़ा का बयान

इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मी संविदा के आधार पर रखे गए थे और 31 अगस्त को इनका संविदा समाप्त हो गया है, लेकिन इन्हें आगे रेगुलर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति तत्परता दिखाई और मोरहाबादी मैदान में गंदगी फैलने पर सफाई अभियान चलाए जाने की अपनी मंशा जाहिर की. इसको लेकर निगम की ओर से सफाई के लिए झाड़ू मुहैया कराया गया है. मेयर ने कहा कि जब तक यह धरना पर रहेंगे तब तक नगर निगम इन के लिए सारी व्यवस्था मुहैया कराती रहेगी. इसके साथ ही सरकार से मांग भी करेगी कि इन्हें रेगुलर किया जाए.

मेयर ने कहा कि बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की है. ऐसे में मॉनसून सत्र में भी यह मुद्दा उठेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि रघुवर सरकार ने सहायक पुलिस कर्मियों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन हेमंत सरकार जबरदस्ती रोजगार छिनने में लगी हुई है.

ये भी पढे़ं: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे

उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं न कहीं सरकार की कथनी और करनी का असली चेहरा दिखाई दे रहा है. हेमंत सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बात करती है. धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को स्थाई करने की ताकत नहीं है तो कम से कम इनकी संविदा के आधार पर ही कार्यकाल को बढ़ा दिया जाना चाहिए और वरीयता के आधार पर इन्हें रेगुलर कर दिया जाना चाहिए. क्योंकि इन्हें ट्रेनिंग भी दिया गया है और इनसे काम भी लिया गया है. झारखंड को सेवा देने के लिए यह पूरी तरह से परिपूर्ण हैं. ऐसे में इनकी पुनः संविदा अवधि बढ़ा देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.