रांची: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में लगे लॉकडाउन की वजह से कई चीजें बदल गई है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लुक भी बदल गया है. इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में माही अपनी बेटी जीवा के साथ और अपने पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आए. इस दौरान माही का लुक एकदम बदला-बदला सा नजर आया.
इंस्टाग्राम में उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने महेंद्र सिंह धोनी और जीवा के साथ वीडियो शेयर की है, जिसमें माही काले छोटे बाल और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वे अपने फार्म हाउस में बेटी और पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों लॉकडाउन के कारण महेंद्र सिंह धोनी अपने फार्महाउस पर ही बंद है और फार्म हाउस के अंदर से उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी द्वारा कई फोटो सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचा भी रही है.
इसी कड़ी में सफेद दाढ़ी में महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी और पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आए. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने आईपीएल से वापसी की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फिलहाल आईपीएल स्थगित हैं. ऐसे में माही अपने घर पर ही फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.