रांची: 7 जुलाई को धोनी अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और कोरोना की वजह से अपने रांची स्थित आवास में हैं. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपने शौक को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बाइक के अलावा डॉग्स से उनका खासा लगाव है.
उनके घर में अलग अलग ब्रीड के आधा दर्जन डॉग्स हैं. धोनी के 6 डॉग्स के नाम लिली, जोया, जारा, सैम, गब्बर और लीह है. इसमें सफेद रंग की लिली और गब्बर हस्की ब्रीड की है. जोया डच शेफर्ड ब्रीड की और सैम बेल्जियन मैलिनोइस ब्रीड का है.
ये भी पढे़ं: गाड़ी को लेकर माही का क्रेज, लग्जरी ऑटोमोबाइल से भरी है गैराज
रांची में बने धोनी के आलीशान घर कैलाशपति को पेट्स फ्रेंडली बनाया गया है. यानी यहां डॉग्स के लिए भी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां जिम, स्विमिंग पूल और पार्क के अलावा पालतू जानवरों की ट्रेनिंग के लिए भी जगह बनाई गई है. समय मिलते ही धोनी इन डॉग्स के साथ खूब मस्ती करते हैं. इसके साथ ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं. धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी इन डॉग्स के साथ खूब इंजॉय करती हैं. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में भी डॉग्स के साथ खेलते धोनी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.