रांची: लालू यादव से मिलने आए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बंद होटल में कमरा लेकर रह रहे थे. इस मामले को लेकर होटल मालिक और मैनेजर पर रांची के चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
रांची के चुटिया इलाका स्थित होटल कैपिटल रेसिडेंसी के मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर में होटल के मालिक और मैनेजर दुष्यंत कुमार सामंतरे को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर रांची सीओ प्रकाश कुमार ने दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि अनलॉक नियमों का उल्लंघन कर होटल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप को रखा गया. होटल में कमरा नंबर 507 में तेज प्रताप को ठहराया गया था.
ये भी पढ़ें: 150 शिक्षाविदों का पीएम को पत्र, कहा- परीक्षा में देरी से छात्रों पर असर
चुटिया थाने में दर्ज एफआईआर में सीओ प्रकाश कुमार ने लिखा है कि सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करके रांची के स्टेशन रोड स्थित कैपिटल रेसिडेंसी होटल के कमरा संख्या 507 में तेज प्रताप यादव नाम के शख्स को ठहराया गया है. जांच के क्रम में जब होटल के कमरा नंबर 507 में पहुंचे तो वहां उन्होंने देखा कि तेजप्रताप यादव वहां ठहरे हुए हैं. सीओ के अनुसार, कोरोना वायरस में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का यह स्पष्ट उल्लंघन है.