खूंटीः मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात खूंटी पुलिस के एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार शनिवार को जवान जोहन होरो (59 वर्ष) बिरसा कॉलेज परिसर में सकेंड लेयर मोर्चा के पास ड्राप गेट पर तैनात थे. इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद गेट के पास तैनात अन्य जवानों ने उसे किसी तरह संभाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया.
वहीं जवान की मौत की सूचना मिलते ही खूंटी पुलिस महकमे में शोक की लहर है. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर मड़की ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है. पश्चिम सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के रायकपाट गांव निवासी जवान जोहन होरो खूंटी जिला सृजन के समय से लगातार जिला बल में ही तैनात था.
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर मड़की ने बताया कि उन्हें शनिवार देर शाम सूचना मिली थी कि एक जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर बिरसा कॉलेज परिसर के सुरक्षा के लिए बने सकेंड लेयर मोर्चा के पास ड्राप गेट के समीप जवान तैनात था.
चुनाव रिजल्ट के घोषणा से कुछ देर पहले उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और जवान ने भी किसी से कुछ नहीं कहा. ड्यूटी के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद बाकी के जवान उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि जवान की हार्ट अटैक से मौत हुई है. जवान की मौत के बाद पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित रायकपाट गांव में परिजनों को सूचना दे दी गई थी. रविवार को परिजन खूंटी पहुंचे. खूंटी पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद मृत जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में जवान के पार्थिव शरीर को सलामी देने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज निवासी सीआरपीएफ जवान की मौत, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में थी पोस्टिंग - CRPF Jawan Died