ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 227, राज्य में 117 लोग हुए स्वस्थ - corona live update

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 97,609 पार कर गई है. देश में 56,711 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 37,834 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 3,058 मरीजों की मौत हो चुकी है.

updates of corona patients
झारखंड में कोरोना मरीज
author img

By

Published : May 18, 2020, 9:53 AM IST

Updated : May 18, 2020, 8:38 PM IST

रांची: सोमवार को राज्य में 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग और धनबाद में एक-एक मरीज मिले हैं. इसी के साथ पश्चिमी सिंहभूम राज्य का 18वां जिला बन गया है, जहां कोरोना ने अपने पांव पसार दिये हैं. स्वास्थ्य सचिव ने इसकी जानकारी दी है.

गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है, ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. मजदूरों के आगमन को देखते हुए सरकार की ओर से एहतिहात भी बरता जा रहा है. इसी के मद्देनजर वर्तमान में राज्य सरकार के की ओर से 32521 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो वहीं 15,8975 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
रांची1048302
गढ़वा2803
हजारीबाग2603
पलामू1508
बोकारो100901
गिरिडीह1001
कोडरमा0601
धनबाद0602
देवघर0504
पूर्वी सिंहभूम04
समडेगा 0202
जामताड़ा0201
दुमका0202
लोहरदगा02
रामगढ़02
लातेहार01
गोड्डा01
पश्चिमी सिंहभूम01
कुल1822711703
नोट: राज्य में अभी कुल 107 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: सोमवार को राज्य में 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग और धनबाद में एक-एक मरीज मिले हैं. इसी के साथ पश्चिमी सिंहभूम राज्य का 18वां जिला बन गया है, जहां कोरोना ने अपने पांव पसार दिये हैं. स्वास्थ्य सचिव ने इसकी जानकारी दी है.

गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है, ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. मजदूरों के आगमन को देखते हुए सरकार की ओर से एहतिहात भी बरता जा रहा है. इसी के मद्देनजर वर्तमान में राज्य सरकार के की ओर से 32521 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो वहीं 15,8975 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
रांची1048302
गढ़वा2803
हजारीबाग2603
पलामू1508
बोकारो100901
गिरिडीह1001
कोडरमा0601
धनबाद0602
देवघर0504
पूर्वी सिंहभूम04
समडेगा 0202
जामताड़ा0201
दुमका0202
लोहरदगा02
रामगढ़02
लातेहार01
गोड्डा01
पश्चिमी सिंहभूम01
कुल1822711703
नोट: राज्य में अभी कुल 107 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : May 18, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.