ETV Bharat / city

मंत्री मिथिलेश ठाकुर की बेटी भी हुई संक्रमित, झारखंड में गुरुवार को मिले 170 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,94,196 के पार कर गई है. देश में 2,76,578 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 4,95,895 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 21,622 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 11:50 AM IST

रांची: झारखंड में गुरुवार को 170 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 40 स्‍वस्‍थ भी हुए हैं. वहीं रांची में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. संक्रमितों में बोकारो से 26, रांची से 23, कोडरमा से 16, चतरा से 14, देवघर से 5, लातेहार से 11, लोहरदगा से 6, सिमडेगा से 5 और हजारीबाग से 17 केस मिले. गुरुवार के ताजा मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,362 पर पहुंच गया है. यहां अब तक कोरोना से कुल 23 मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने धंधा कर दिया चौपट, कितनों ने रोजी-रोटी के लिए बदल लिया व्यवसाय

बता दें कि गुरुवार को 3,429 लोगों की सैंपल जांच की गई, जिसमें से 3,259 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,72,691 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 30,477 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,272 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.64% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.7% हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर की एक पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था और अब उनकी बेटी को भी कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. वहीं पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

गुरुवार को 40 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में रविवार को 40 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,210 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,086 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,169 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो813702
चतरा7252
देवघर6043
धनबाद266136 03
दुमका1609
पूर्वी सिंहभूम62527902
गढ़वा11497
गिरिडीह1108602
गोड्डा1908
गुमला1229601
हजारीबाग23018303
जामताड़ा2928
खूंटी332701
कोडरमा24416201
लातेहार7255
लोहरदगा8149
पाकुड़5331
पलामू7867
रामगढ़156124
रांची32917705
साहिबगंज310702
सरायकेला10046
सिमडेगा36435401
पश्चिमी सिंहभूम7857
कुल3,3622,21023
Note: राज्य में अभी कुल 1,129 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में गुरुवार को 170 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 40 स्‍वस्‍थ भी हुए हैं. वहीं रांची में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. संक्रमितों में बोकारो से 26, रांची से 23, कोडरमा से 16, चतरा से 14, देवघर से 5, लातेहार से 11, लोहरदगा से 6, सिमडेगा से 5 और हजारीबाग से 17 केस मिले. गुरुवार के ताजा मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,362 पर पहुंच गया है. यहां अब तक कोरोना से कुल 23 मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने धंधा कर दिया चौपट, कितनों ने रोजी-रोटी के लिए बदल लिया व्यवसाय

बता दें कि गुरुवार को 3,429 लोगों की सैंपल जांच की गई, जिसमें से 3,259 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,72,691 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 30,477 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,272 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.64% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.7% हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर की एक पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था और अब उनकी बेटी को भी कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. वहीं पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

गुरुवार को 40 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में रविवार को 40 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,210 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,086 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,169 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो813702
चतरा7252
देवघर6043
धनबाद266136 03
दुमका1609
पूर्वी सिंहभूम62527902
गढ़वा11497
गिरिडीह1108602
गोड्डा1908
गुमला1229601
हजारीबाग23018303
जामताड़ा2928
खूंटी332701
कोडरमा24416201
लातेहार7255
लोहरदगा8149
पाकुड़5331
पलामू7867
रामगढ़156124
रांची32917705
साहिबगंज310702
सरायकेला10046
सिमडेगा36435401
पश्चिमी सिंहभूम7857
कुल3,3622,21023
Note: राज्य में अभी कुल 1,129 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 10, 2020, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.