कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर एयरपोर्ट से मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे झारखंड यूपीए के विधायक. तीन लग्जरी बसों में करीब 32 विधायकों की आने की सूचना है.
रायपुर पहुंचे यूपीए के सभी विधायक, जानिए पल पल का अपडेट - रांची न्यूज
18:40 August 30
मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे झारखंड यूपीए के विधायक
18:19 August 30
रायपुर पहुंचे सभी यूपीए विधायक.
17:30 August 30
सीएम का बयान- यह कोई आश्चर्यचकित करने का विषय नहीं है. कोई नई परिपाटी नहीं है. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है. कई बार रणनीति के तहत कार्य किए जाते हैं. उसी रणनीति की आज आपने एक छोटा सी झलक देखी है. ऐसा पहले ही देख चुके हैं, आगे भी कई चीजें देखने को मिलेंगी. षड्यंत्रकारियों को सत्ता पक्ष बड़े तरीके से जवाब देगा. इस बीच कई मंत्री और विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिए निकल गए.
16:26 August 30
एयरपोर्ट पर घुसने के दौरान जिस बस से विधायक जा रहे थे वो क्षतिग्रस्त हो गई. घायल होते-होते बचे कई विधायक
15:33 August 30
सीएम आवास से रायपुर के लिए निकले मंत्री और विधायक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास से छत्तीसगढ़ के लिए निकले यूपीए विधायक, दो बसों में सवार होकर एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी हैं बस में मौजूद. कांग्रेस विधायक दल के नेता मंत्री आलमगीर आलम भी हैं बस में मौजूद.
15:06 August 30
एयरपोर्ट पर विधायकों के सामान का आने का सिलसिला शुरू
GE 9255 indigo की चार्टर्ड विमान एयरपोर्ट से 4 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरेगी. बताया जा रहा है कि इसी विमान से सभी विधायक उड़ान भरेंगे. 180 सीटर की है यह चार्टर विमान. एयरपोर्ट पर विधायकों का सामान पहुंचना शुरू हो गया है. शिल्पी नेहा तिर्की, जय मंगल सिंह और नलिन सोरेन समते कई विधायकों का सामान एयरपोर्ट पर पहुंच गया है.
14:06 August 30
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
13:06 August 30
स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे सीएम आवास
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
12:35 August 30
मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास
पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास.
12:26 August 30
1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक
सियासी उठापटक के बीच 1 सितंबर को बुलायी गयी है कैबिनेट की बैठक
12:21 August 30
मंत्री और विधायक पहुंच रहे सीएम आवास
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पहुंची सीएम आवास. कांग्रेस विधायक नेहा तिर्की पहुंची सीएम आवास. मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे सीएम आवास. मंत्री रामेश्वर उरांव और मंत्री जोबा मांझी पहुंची सीएम आवास.
12:01 August 30
बाबूलाल मरांडी ने कहा, हेमंत को गद्दी पर रहने का अधिकार नहीं
दुमका में बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर तीखा हमला. उन्होंने कहा कि ये आदिवासी विरोधी हैं, महिला विरोधी हैं, भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देकर ये आदिवासियों पर जुल्म करवा रहे हैं. इन्हें गद्दी पर रहने का अधिकार नहीं है.
11:58 August 30
मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम आवास
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम आवास
11:45 August 30
सीएम आवास पहुंचने लगे विधायक
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पहुंचे सीएम आवास
11:39 August 30
रांची से रायपुर की स्पेशल फ्लाइट बुक
रांचीः झारखंड का सियासी संकट किस करवट लेगा इस पर असमंजस बरकरार है. राज्यपाल की तरफ से अभी तक कोई फैसला नहीं आया है. इसी बीच ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो के एक स्पेशल फ्लाइट को बुक किया गया है(Special flight booked). यह फ्लाइट रांची एयरपोर्ट से शाम 4:15 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी.
अब सवाल है कि किसने और क्यों बुक कराया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कमेटी की तरफ से फ्लाइट को बुक कराया गया है. यह भी जानकारी मिल रही है कि सियासी हालात से निपटने के लिए यूपीए के सभी विधायकों को रायपुर ले जाया जा सकता है. खबर यह भी है कि सत्ताधारी दल के विधायकों को सीएम आवास पहुंचने को कहा गया है.
18:40 August 30
मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे झारखंड यूपीए के विधायक
कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर एयरपोर्ट से मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे झारखंड यूपीए के विधायक. तीन लग्जरी बसों में करीब 32 विधायकों की आने की सूचना है.
18:19 August 30
रायपुर पहुंचे सभी यूपीए विधायक.
17:30 August 30
सीएम का बयान- यह कोई आश्चर्यचकित करने का विषय नहीं है. कोई नई परिपाटी नहीं है. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है. कई बार रणनीति के तहत कार्य किए जाते हैं. उसी रणनीति की आज आपने एक छोटा सी झलक देखी है. ऐसा पहले ही देख चुके हैं, आगे भी कई चीजें देखने को मिलेंगी. षड्यंत्रकारियों को सत्ता पक्ष बड़े तरीके से जवाब देगा. इस बीच कई मंत्री और विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिए निकल गए.
16:26 August 30
एयरपोर्ट पर घुसने के दौरान जिस बस से विधायक जा रहे थे वो क्षतिग्रस्त हो गई. घायल होते-होते बचे कई विधायक
15:33 August 30
सीएम आवास से रायपुर के लिए निकले मंत्री और विधायक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास से छत्तीसगढ़ के लिए निकले यूपीए विधायक, दो बसों में सवार होकर एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी हैं बस में मौजूद. कांग्रेस विधायक दल के नेता मंत्री आलमगीर आलम भी हैं बस में मौजूद.
15:06 August 30
एयरपोर्ट पर विधायकों के सामान का आने का सिलसिला शुरू
GE 9255 indigo की चार्टर्ड विमान एयरपोर्ट से 4 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरेगी. बताया जा रहा है कि इसी विमान से सभी विधायक उड़ान भरेंगे. 180 सीटर की है यह चार्टर विमान. एयरपोर्ट पर विधायकों का सामान पहुंचना शुरू हो गया है. शिल्पी नेहा तिर्की, जय मंगल सिंह और नलिन सोरेन समते कई विधायकों का सामान एयरपोर्ट पर पहुंच गया है.
14:06 August 30
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
13:06 August 30
स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे सीएम आवास
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
12:35 August 30
मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास
पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास.
12:26 August 30
1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक
सियासी उठापटक के बीच 1 सितंबर को बुलायी गयी है कैबिनेट की बैठक
12:21 August 30
मंत्री और विधायक पहुंच रहे सीएम आवास
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पहुंची सीएम आवास. कांग्रेस विधायक नेहा तिर्की पहुंची सीएम आवास. मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे सीएम आवास. मंत्री रामेश्वर उरांव और मंत्री जोबा मांझी पहुंची सीएम आवास.
12:01 August 30
बाबूलाल मरांडी ने कहा, हेमंत को गद्दी पर रहने का अधिकार नहीं
दुमका में बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर तीखा हमला. उन्होंने कहा कि ये आदिवासी विरोधी हैं, महिला विरोधी हैं, भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देकर ये आदिवासियों पर जुल्म करवा रहे हैं. इन्हें गद्दी पर रहने का अधिकार नहीं है.
11:58 August 30
मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम आवास
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम आवास
11:45 August 30
सीएम आवास पहुंचने लगे विधायक
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पहुंचे सीएम आवास
11:39 August 30
रांची से रायपुर की स्पेशल फ्लाइट बुक
रांचीः झारखंड का सियासी संकट किस करवट लेगा इस पर असमंजस बरकरार है. राज्यपाल की तरफ से अभी तक कोई फैसला नहीं आया है. इसी बीच ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो के एक स्पेशल फ्लाइट को बुक किया गया है(Special flight booked). यह फ्लाइट रांची एयरपोर्ट से शाम 4:15 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी.
अब सवाल है कि किसने और क्यों बुक कराया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कमेटी की तरफ से फ्लाइट को बुक कराया गया है. यह भी जानकारी मिल रही है कि सियासी हालात से निपटने के लिए यूपीए के सभी विधायकों को रायपुर ले जाया जा सकता है. खबर यह भी है कि सत्ताधारी दल के विधायकों को सीएम आवास पहुंचने को कहा गया है.