रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और झालसा संरक्षक सह प्रमुख के निर्देश पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 30 जनवरी को 11 बजे से कानूनी सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया है. जो सभी प्रखंड स्तर और अनुमंडल स्तर पर होगा. जिसमें विभिन्न विभागों जैसे श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, मनरेगा और अन्य सरकारी विभागों की लाभकारी योजनाओं की सहायता लाभुकों में वितरित की जाएगी.
लाभकारी योजनाओं का लाभ
इन परियोजनाओं और योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, विधवा, महिला, बच्चे, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, असंगठित क्षेत्र के मजदूर इत्यादि के लिए विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सशक्तिकरण शिविर में झालसा की योजना जैसे मानवता, कर्तव्य, श्रमेव वंदते, तृप्ति, चेतना, निरोगी भवः, आत्मनिर्भरता और शक्ति आदि योजनाओं पर लाभ पहुंचाने के उदेश्य से सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके एवज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची की और से तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. जिसके तहत सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की जा रही है और सभी प्रखंड में प्रचार-प्रसार के लिए लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. इसके अलावा प्रखंड के पीएलवी को निर्देश दिया गया है कि वे अधिक से अधिक लाभुकों की सूची तैयार कर प्रखंड स्तर पर लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास करें.
ये भी पढ़े- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मॉर्निंग वॉक करते पहुंचे सब्जी मंडी, समर्थकों के साथ पी चाय
इसके साथ ही जिला प्रशासन के साथ भी निरंतर बैठक की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को सरकार के विभिन्न योजनाओं और झालसा की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अभिषेक कुमार आई.टी.डी.ए. के योजना निदेशक के साथ रातू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ भी एक बैठक किया गया.